उन्नाव रेपकांड के विरोध में मां ने बेटी को जलाने के लिए छिड़का पेट्रोल, गिरफ्तार - outside Safadrjung hospital
![उन्नाव रेपकांड के विरोध में मां ने बेटी को जलाने के लिए छिड़का पेट्रोल, गिरफ्तार A woman protesting against Unnao rape case, threw petrol on her 6 year old daughter, outside Safadrjung hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5297732-thumbnail-3x2-hhhhh.jpg)
13:04 December 07
6 साल की है बेटी
नई दिल्ली: उन्नाव रेपकांड के विरोध में एक मां ने अपनी बेटी के ऊपर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया है. यह घटना सफदरजंग अस्पताल के बाहर घटित हुई है जहां मौत से पहले रेप पीड़िता का इलाज चल रहा था.
महिला का कहना है कि उसकी बच्ची से कोई बलात्कार करें या फिर से जलाएं उसके पहले अपनी बच्ची को जिंदा जला देना चाहती है. हालांकि जैसे ही महिला ने अपनी बच्ची को पेट्रोल छिड़का वैसे ही मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस ने महिला और बच्ची दोनों को पकड़ लिया. दिल्ली पुलिस ने महिला को पकड़ कर अपने साथ ले गई है.
फिलहाल पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है और बच्ची को इलाज के लिए इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है.