नई दिल्लीःहौज खास के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम के पास कल देर शाम एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें साइकिल सवार एक व्यक्ति घायल हो गया. आनन-फानन में उसे एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हौज खास: सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत, परिजनों ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन - दिल्ली पुलिस
साउथ दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम के पास सड़क दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के परिजनों ने आज हौज खास थाने के बाहर प्रदर्शन कर दिल्ली पुलिस से इंसाफ की मांग की.
![हौज खास: सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत, परिजनों ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन a person dead in road accident at south delhi siri fort auditorium](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8440899-thumbnail-3x2-am.jpg)
इसी बीच मृतक व्यक्ति के परिजन लगातार हौज खास थाने के बाहर प्रदर्शन कर दिल्ली पुलिस से इंसाफ की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस उनके साथ नाइंसाफी कर रही है और आरोपी को बचाने की कोशिश में जुटी हुई है.
बता दें कि मृतक का नाम फारुख बताया जा रहा है जो सिरी फोर्ट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. फारुख साइकिल से कल शाम करीब 6 बजे ड्यूटी करने जा रहा था. घर से तकरीबन 1 किलोमीटर की दूरी पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए एम्स में भर्ती करवाया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.