नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति अचानक से एक पीपल के पेड़ पर चढ़ गया. इतना ही नहीं वह पेड़ से कूदने की कोशिश करने लगा. यह हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला .इसी बीच वहां पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय पुलिस पहुंच गई. उससे काफी बार बात भी की गई लेकिन वह नीचे नहीं आया.
वहीं साउथ वेस्ट दिल्ली पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शाम के लगभग 5:00 बजे एक व्यक्ति जिसकी पहचान रेशम बहादुर सिलवाल उम्र 52 वर्ष के तौर पर हुई है, सरोजिनी नगर बाजार में आया और एक पीपल के पेड़ (man fell from peepal tree )के ऊपर चढ़ गया. स्थानीय पुलिस और दुकानदारों ने उसे कई बार ऊपर ना चढ़ने का अनुरोध किया लेकिन वह पेड़ पर चढ़ता गया. एसआई नवीन फायर ब्रिगेड स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने उससे कई बार बात भी की, लेकिन वह नीचे आने को राजी नहीं हुआ.