दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चाणक्यपुरीः संस्कृति स्कूल के AC प्लांट में गैस लीकेज, एक मजदूर बेहोश - संस्कृति स्कूल में पुताई कर रहा मजदूर बेहोश

दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित संस्कृति स्कूल में गैस लीकेज होने से एक मजदूर बेहोश हो गया. दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंची. मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के अंदर पुताई का काम चल रहा था. वहीं थिनर की गंध से मजदूर बेहोश हो गया. बाद में दमकलकर्मियों ने उसे बाहर निकाला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 5, 2023, 8:56 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 10:39 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित संस्कृति स्कूल में गैस लीकेज की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. फायर डाइरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि यहां के एसी प्लांट में गैस लीक होने की सूचना लगभग 4:00 बजे के आसपास फायर कंट्रोल रूम को मिली थी. मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा गया था.

उन्होंने बताया कि मौके पर एक मजदूर अचेतावस्था में मिला, जो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के अंडरग्राउंड चेंबर में काम कर रहा था. उसे फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है. हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मजदूर से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल ज्यादा नुकसान की जानकारी नहीं है.

ये भी पढे़ंः Constable Than Singh School: गरीब बच्चों के लिए मसीहा बने थान सिंह, जानें क्या है इनकी कहानी

जानकारी के मुताबिक स्विमिंग पूल के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के अंडरग्राउंड चेंबर में मेंटेनेंस का काम चल रहा था. उसके अंदर रंगाई के लिए एक मजदूर अंदर गया और थिनर की वजह से वह अचानक बेहोश होने लगा तो उसने शोर मचाया. फिर उसे निकालने के लिए दूसरा मजदूर भी अंदर गया. वह भी थिनर से निकलने वाले गैस की चपेट में आ गया और उसने भी शोर मचा दी. फिर वहां से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर की टीम ने रेस्क्यू करके अंदर फंसे मजदूर को सकुशल बाहर निकालकर नजदीक के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ेंः Deepak Boxer Arrested: मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मैक्सिको से लाया गया दिल्ली एयरपोर्ट

Last Updated : Apr 5, 2023, 10:39 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details