दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंबेडकर नगर में एक बदमाश गिरफ्तार, 20 हजार की नकदी और चोरी का सामान बरामद - delhi ncr news

अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 20 हजार नकदी और चोरी का सामन बरामद किया गया है. इसके ऊपर 10 अपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

Etv Bharath
Etv Bharath

By

Published : Apr 17, 2023, 10:28 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी की साथ इसके कब्जे से एक बटनदार चाकू, एक चोरी का इयरफोन और 20 हजार की नकदी बरामद की है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कुणाल के रूप में की गई है. आरोपी अंबेडकर नगर थाने का एक सक्रिय बीसी है और उसके ऊपर 10 अपराधिक मामले भी दर्ज बताए जा रहे हैं.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि विशेष रुप से अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम को क्षेत्र में गश्त के लिए तैनात किया गया था और लगातार पुलिसकर्मी इलाके में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान रात करीब 7:55 बजे पुलिसकर्मियों राधा राम मार्ग के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़ा है. पुलिसकर्मियों को देखकर वह मुड़ा और मौके से भागने का प्रयास करने लगा, जिसके बाद तुरंत पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और युवक को पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें:नोएडा में MRP से अधिक दाम पर शराब बेचने वाला सेल्समैन गिरफ्तार

उससे उसकी उपस्थिति के बारे में पूछा गया, लेकिन वह पुलिसकर्मियों को गुमराह करता रहा. हालांकि, उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक बटन दार चाकू, 1 ईयर फोन और 20,000 की नकदी बरामद की गई. पूछताछ करने पर बरामद ईयर फोन साकेत थाना क्षेत्र से चोरी की पाई गई, बाद में उसकी पहचान कुणाल उर्फ साहिल के रूप में हुई. जांच में यह भी पता चला कि आरोपी अंबेडकर नगर थाने का एक सक्रिय बीसी है. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

हौजखास मेंमोबाइल स्नैचर गिरफ्तार

दक्षिण दिल्ली जिला के हौजखास थाने की पुलिस टीम ने स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है. दरअसल आरोपी को मोबाइल फोन चोरी करते हुए लोगों ने पकड़ लिया था, जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ उसके कब्जे से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपित व्यक्ति की पहचान सचिन के रूप में की गई. आरोपी पर पहले से ही 4 आपराधिक मामले भी दर्ज बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:Husband Wife Attacked: घरेलू सहायिका ने पति के साथ मिलकर किया मालिक दंपती पर हमला, महिला की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details