दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अनोखी किडनैपिंग! फ्रिज में 91 साल के बुजुर्ग को डाल नौकर ने किया अगवा - Delhi crime

ग्रेटर कैलाश में एक बुजुर्ग को उनके घर का नौकर ही घर के फ्रिज में किडनैप कर ले गया है. जिले के एडिशनल डीसीपी ने मामले की पुष्टि की है. पुलिस कई टीम बनाकर नौकर की तलाश में जगह-जगह रेड डाल रही है.

फ्रिज में 91 साल के बुजुर्ग को डाल नौकर ने किया अगवा ETV BHARAT

By

Published : Sep 2, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Sep 2, 2019, 8:46 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में एक हैरान करने वाले किडनैपिंग का मामला सामने आया है. 91 साल के एक बुजुर्ग की किडनैपिंग हुई है. बुजुर्ग का नाम कृष्णा खोसला है. बुजुर्ग को उनके घर का नौकर ही घर के फ्रिज में किडनैप कर ले गया है.
पूरे मामले की पुष्टि जिले के एडिशनल डीसीपी ने कर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर बुजुर्ग और नौकर की खोजबीन शुरू कर दी है.

बुजुर्ग को नौकर ने किया अगवा

बताया जा रहा है कि ग्रेटर कैलाश के मकान नंबर M-75 के पहली मंजिल पर किराए पर खोसला दंपत्ति रहते है. इनके अलावा घर मे उनका एक बेटा और नौकर किशन भी रहता है.

चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर किया बेहोश
शनिवार शाम 6 बजे नौकर ने बुजुर्ग दम्पति को चाय दी थी. जिसमे कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया था. चाय को पीते ही बुजुर्ग दम्पति बेहोश हो गए. जिसके बाद नौकर ने अपने करीब 5 साथियों को मिनी टेम्पू के साथ घर के अंदर बुलाया और घर के फ्रिज में कृष्ण खोसला को डाला और मिनी टेम्पू में रखकर ले गए. किडनैपिंग की वारदात के वक्त बुजुर्ग दम्पति घर में अकेले थे. घटना को अंजाम देने के बाद किडनैपर्स बुजुर्ग महिला को बेहोशी की हालत में घर पर छोड़ गए.

पुलिस को मामले की सूचना दी
रविवार की सुबह जब बुजुर्ग की पत्नी जगी तो पाया कि उनके बुजुर्ग पति घर में नहीं है. आसपास घर में ढूंढा गया तो घर से बुजुर्ग, उनका एक नौकर और साथ ही घर में रखा फ्रिज भी गायब पाया गया. पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस कई टीम बनाकर नौकर की तलाश में जगह-जगह रेड डाल रही है.

Last Updated : Sep 2, 2019, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details