नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत कई इलाकों में शराब के ठेके खोले गए हैं. जिसका दिल्ली की जनता लगातार विरोध कर रही है. सरकार की इस नीति का और लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास खुले शराब के ठेके को लेकर मालवीय नगर के लोग लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब इस विरोध प्रदर्शन में 90 साल की बुजुर्ग महिला भी बैठ गई है.
मालवीय नगर की मॉडल शराब दुकान के सामने पार्क में स्थानीय निगम पार्षद डॉ. नंदिनी शर्मा के नेतृत्व में आरडब्ल्यूए के लोगों के साथ ही 90 साल की बुजुर्ग महिला धरने पर बैठी. लोगों ने दुकान के बाहर शराब ठेके का जमकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: शिमला से अधिक सर्द हुई दिल्ली, न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज
वहीं स्थानीय निगम पार्षद डॉ. नंदिनी शर्मा ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक शराब की दुकान यहां से नहीं हटती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा और वह हर रोज स्थानीय लोगों के साथ यहां पर धरना देंगी. उन्होंने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अपनी आमदनी का इजाफा करने के लिए दिल्ली सरकार लगातार इस तरीके के काम कर रही है. उनका कहना है कि शराब के ठेके खुलने की वजह से लोगों का जीवन बर्बाद हो रहा है.