दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मालवीय नगर में शराब की दुकान के बाहर 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला रात में धरने पर बैठी

दिल्ली सरकार के द्वारा लागू की गई नई शराब आबकारी नीति को लेकर लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मालवीय नगर में शराब का ठेका के विरोध में 90 साल की बुजुर्ग महिला भी अब धरने पर बैठ गई हैं.

sharab
sharab

By

Published : Dec 22, 2021, 11:57 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत कई इलाकों में शराब के ठेके खोले गए हैं. जिसका दिल्ली की जनता लगातार विरोध कर रही है. सरकार की इस नीति का और लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास खुले शराब के ठेके को लेकर मालवीय नगर के लोग लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब इस विरोध प्रदर्शन में 90 साल की बुजुर्ग महिला भी बैठ गई है.

मालवीय नगर की मॉडल शराब दुकान के सामने पार्क में स्थानीय निगम पार्षद डॉ. नंदिनी शर्मा के नेतृत्व में आरडब्ल्यूए के लोगों के साथ ही 90 साल की बुजुर्ग महिला धरने पर बैठी. लोगों ने दुकान के बाहर शराब ठेके का जमकर प्रदर्शन किया.

मालवीय नगर में शराब की दुकान के बाहर प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें: शिमला से अधिक सर्द हुई दिल्ली, न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज

वहीं स्थानीय निगम पार्षद डॉ. नंदिनी शर्मा ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक शराब की दुकान यहां से नहीं हटती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा और वह हर रोज स्थानीय लोगों के साथ यहां पर धरना देंगी. उन्होंने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अपनी आमदनी का इजाफा करने के लिए दिल्ली सरकार लगातार इस तरीके के काम कर रही है. उनका कहना है कि शराब के ठेके खुलने की वजह से लोगों का जीवन बर्बाद हो रहा है.

ये भी पढ़ें:नर्सरी एडमिशन: EWS/DG कैटेगरी के तहत चयनित छात्र 31 दिसंबर तक ले सकते हैं एडमिशन

दरअसल शराब का ठेका लक्ष्मी नारायण मंदिर के बगल में खोला गया है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके अलावा यहां पर स्कूल भी है, लेकिन दिल्ली सरकार की तरफ से यहां पर शराब की दुकान को खोलने की अनुमति दी गई है. लोगों का कहना है कि यहां से शराब की दुकान बंद होनी चाहिए.

इतनी ठंड होने के बावजूद भी रात के करीब दस बजे यह लोग यहां पर इकट्ठे हुए और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यहां पर शराब की दुकान का विरोध करते लोगों को पांच दिन हो गए लेकिन सरकार अभी तक किसी तरह का कोई फैसला नहीं दी है. अब इस प्रदर्शन को बुजुर्गों का भी समर्थन मिलने लगा है. इसके साथ अब ट्विटर पर भी लोगों को ठेके के खिलाफ में समर्थन मिलने लगा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details