नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने एक यात्री को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 805 ग्राम सोने के 4 कटपीस बिस्कुट भी बरामद किए गए हैं.
ट्राउजर में छुपाकर लाया था 30 लाख का सोना, IGI एयरपोर्ट पर अरेस्ट - जेद्दाह
805 ग्राम सोने के 4 कटपीस बिस्कुट अवैध तरीके से जेद्दाह से इंडिया ला रहे यात्री को कस्टम विभाग की टीम ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है.
![ट्राउजर में छुपाकर लाया था 30 लाख का सोना, IGI एयरपोर्ट पर अरेस्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4904994-thumbnail-3x2-image.jpg)
30 लाख का सोना बरामद
ऐसे पकड़ा गया शख्स
कस्टम के ज्वाइंट कमिश्नर निरंजन सीसी ने बताया की इंडियन हवाई यात्री जेद्दाह से इंडिया आया था. एयरपोर्ट पर आने के बाद ग्रीन चैनल क्रॉस करते ही, कस्टम डिपार्टमेंट के ऑफिसर ने जब उसकी और उसके सामान की तलाशी ली तो ये सोने के 4 कटपीस बिस्कुट मिले. जिसकी कीमत 30 लाख 82 हजार से ज्यादा रुपए है.
कस्टम के अनुसार यह सोने का कटपीस यात्री ने ट्राउजर में छुपा कर रखा हुआ था. गिरफ्तार किए गए इंडियन हवाई यात्री के खिलाफ सेक्शन 110 कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Oct 30, 2019, 10:24 AM IST