दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

26 जनवरी हिंसा: साउथ दिल्ली जिले के 8 पुलिसकर्मी घायल - साउथ दिल्ली पुलिसकर्मी घायल

26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में दक्षिणी दिल्ली जिले के 8 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. दक्षिणी जिले के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि हजारों उग्र प्रदर्शनकारियों के बीच जान जोखिम में डालकर पुलिसकर्मियों ने बहादुरी से अपनी ड्यूटी की.

8 policemen injured from south delhi district in 26 january violence
साउथ दिल्ली जिले के 8 पुलिसकर्मी घायल

By

Published : Jan 28, 2021, 3:46 PM IST

नई दिल्लीः 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में दक्षिणी दिल्ली जिले के 8 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. सभी पुलिसकर्मी आईटीओ पर प्रदर्शनकारियों की ओर से चलाए गए ईंट-पत्थर और तलवार से घायल हुए हैं. दक्षिणी जिले के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि हजारों उग्र प्रदर्शनकारियों के बीच जान जोखिम में डालकर पुलिसकर्मियों ने बहादुरी से अपनी ड्यूटी की.

साउथ दिल्ली जिले के 8 पुलिसकर्मी घायल

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर कई बार ट्रैक्टर चढ़ाने का भी प्रयास किया. सभी घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है, वह जल्द स्वस्थ होकर फिर से अपनी ड्यूटी ज्वाइन करेंगे. बुधवार को डीसीपी ने सभी घायल पुलिसकर्मियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया. साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ भी कर रहे हैं.


ये पुलिसकर्मी हुए घायल...

इंस्पेक्टर अनिल मलिक साकेत थाना, एएसआई तेजपाल साकेत थाना, कॉन्स्टेबल वीरेंद्र साकेत थाना, इंस्पेक्टर पीके झा नारकोटिक्स स्क्वायड, हेड कॉन्स्टेबल ओम सिंह, कॉन्स्टेबल पवन शर्मा तिगड़ी थाना, कॉन्स्टेबल अनूप तिगड़ी थाना, कांस्टेबल कैलाश तिगड़ी थाना.

घायल हुए पुलिसकर्मियों के नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details