नई दिल्ली:8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है और प्रशासन की तरफ से तैयारियां लगातार जारी है. राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार अपना नामांकन पत्र भर रहे हैं और उसे प्रशासन की तरफ से आगे की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है.
देवली विधानसभा: अब तक 8 उम्मीदवारों ने दाखिल किया अपना नामांकन पत्र - 8 फरवरी
देश की राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है. इस पर ईटीवी भारत ने देवली विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर विनोद यादव से बातचीत की.
![देवली विधानसभा: अब तक 8 उम्मीदवारों ने दाखिल किया अपना नामांकन पत्र 8 candidates have filed their nomination from Deoli assembly](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5777066-thumbnail-3x2-image.jpg)
आज 4 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया अब तक कुल 8 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. कल नामांकन की आखिरी तारीख है. इस पर ईटीवी भारत ने देवली विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर विनोद यादव से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि देवली विधानसभा में 20 जनवरी तक 8 नामांकन पत्र स्वीकार किए गए हैं.
'22 जनवरी को सभी नामांकन पत्रों की जांच'
बीजेपी, 'आप' के साथ-साथ जनशक्ति लोग पार्टी की तरफ से भी नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार ने भी देवली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को सभी नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह प्रदान किए जाएंगे और वे अपने चुनाव चिन्ह के जरिए प्रचार करके जनता से वोट मांग सकेगें.