नई दिल्ली:देश के सबसे सफलत्तम अस्पतालों में एम्स दिल्ली का नाम शुमार है. एम्स में होने वाले उपचार और मरीजों की सहूलियत के लिए तमाम सुविधाएं दी जाती है. दूर-दराज से लोग बड़ी आशा लिए अपने मरीज के साथ यहां आते हैं. भारत की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में न केवल निदान और प्रबंधन, बल्कि मृत्यु दर को कम करने और रिकवरी को अधिकतम करने में भी एम्स का बहुत बड़ा योगदान है.
दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल एम्स अध्यक्ष एम श्रीनिवासन की उपस्थिति में एम्स दिल्ली के 68वें स्थापना दिवस के अवसर पर 25 सितंबर को एक कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इसी दिन एम्स में स्नातक शिक्षण की शुरुआत का प्रतीक है. 1956 में एमबीबीएस कक्षाओं का पहला बैच आयोजित किया गया था. आज एम्स अपना 68वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर एम्स के सभी डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स और स्टूडेंट इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सभी डिपार्टमेंट के द्वारा पिछले कुछ वर्षों में किए हुए कार्यों को प्रदर्शित किया गया.