दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

LOCKDOWN-2: 65 वर्षीय नेत्रहीन बुजुर्ग 2 छोटी बेटियों के साथ मांग कर खाने को मजबूर

दक्षिणी दिल्ली के पुष्प विहार में 65 वर्षीय नेत्रहीन बुजुर्ग अपनी दो बेटियों के साथ मांग कर खाने को मजबूर है. उनका कहना है कि उनके पास खाने को कुछ नहीं है. वो लोगों से मांग कर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं.

people problem during lockdown
खाने के लिए परेशान लोग

By

Published : Apr 18, 2020, 11:30 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पुष्प विहार क्षेत्र में 65 वर्षीय नेत्रहीन बुजुर्ग अपनी 2 छोटी बेटियों के साथ दर-बदर की ठोकरें का कर अपने लिए खाना जुटा रहे हैं. आलम ये है कि वो हर दिन लोगों के पास जाकर खाने की सामग्री मांगने जाते हैं. उनका कहना है कि घर में खाने के लिए कुछ भी नहीं है. जिसके चलते वो अपना पेट भरने के लिए ऐसा कर रहे हैं.

लॉकडाउन में खाने के लिए परेशान लोग

सरकार के दावों की खुली पोल

बता दें कि पुष्प विहार नाले के पास टेंट लगाकर चाय की दुकान से अपना गुजर-बसर कर रहे थे. लॉकडाउन के चलते इनका कामकाज ठप पड़ा है. जिससे इन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिता आंखों से देख नहीं सकते फिर भी अपने भूखे पेट को भरने के लिए अपनी छोटी बेटियों के साथ मांग कर खाने को मजबूर हैं.

वहीं मामले को देखने के बाद केजरीवाल सरकार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. जिसमें केजरीवाल सरकार हर जरूरतमंद लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था की बात कर रही है, लेकिन दावे के उलट कई गरीब लोग भूखे रहने को मजबूर हैं.



ABOUT THE AUTHOR

...view details