नई दिल्ली:राजधानी के वसंत कुंज इलाके में एक 61 साल के जाहिर अली नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी नाजरीन की हत्या कर दी और उसके बाद खुद फांसी के फंदे से लटक गया. मृतक दंपति के बच्चे ने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी. जिसके बाद पड़ोसियों ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने शवों को बरामद कर सफदरजंग अस्पताल भेज दिया है.
पत्नी को मारने के बाद की आत्महत्या, उड़ीसा का रहने वाला था पति - पति-पत्नी मौत वसंतकुंज
दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक 61 साल के एक सख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी के फंदे से लटक गया. फिलहाल पुलिस ने पड़ोसियों की सूचना पर शवों को बरामद कर सफदरजंग अस्पताल भेज दिया है.
पत्नी की हत्या के बाद 61 साल के व्यक्ति ने की आत्महत्या
आपसी झगड़ा हत्या की वजह!
सूत्रों के मुताबिक पति-पत्नी में लंबे समय से विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पहले अपने पत्नी की हत्या कर दी और बाद में खुद फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मृतक पति उड़ीसा का रहने वाला है और जबकि उसकी मृतक पत्नी दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है
Last Updated : Jul 2, 2021, 1:13 PM IST