नई दिल्ली:कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन लोग अभी भी मास्क पहनने में लापरवाही बरत रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रख रहे. ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए संगम विहार पुलिस ने अभियान चलाकर जमकर चालान काटे.
मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का चालान संगम विहार पुलिस ने बिना मास्क पहने गाड़ी चलाने वालों की धरपकड़ भी शुरू कर दी है. भीड़-भाड़ वाले चौराहों पर जो भी बिना मास्क पहने दिख रहा है, उसकी गाड़ी जब्त की जा रही है और 500 रुपये का चालान काटा जा रहा है.
मास्क नहीं पहनने की वजह से कोविड से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने के लिए उनसे 500 रुपये का चालान काटा जा रहा है. अभियान के तहत ऐसे लोगों के भी चालान काटे जा रहे हैं, जो सही से अपने मुंह को नहीं ढके हुए थे.
करीब डेढ़ घंटे तक चली कार्रवाई शाम 7:30 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक मास्क नहीं पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान कई लोगों की पुलिस के साथ काफी बहस भी हुई, लेकिन लापरवाही करने वाले सभी लोगों के चालान काटे गए.
जबरदस्ती चालान काटने का आरोप
चालान कटने के बाद एक शख्स ने बताया कि उन्होंने मास्क पहना था, लेकिन इसके बावजूद उनका चालान काटा गया. शख्स ने बताया कि कई सारे ऐसे दबंग थे, जो पुलिस के सामने से बिना मास्क पहने निकले लेकिन उनका चालान नहीं किया गया. पुलिस ने सिर्फ सीधे-सादे लोगों को पकड़कर उनका चालान काट दिया.