नई दिल्लीः बढ़ते कोरोना संक्रमण से दिल्ली में हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो आपदा में अवसर तलाश रहे हैं. दरअसल मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम ने पांच ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो कोविड की टेस्टिंग के नाम पर लोगों की फर्जी रिपोर्ट तैयार कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हिमांशु शर्मा, प्रज्ञानंद, डॉ. मनीष कुमार सिंह, सतेंदर और निखिल के रूप में हुई है. पांचों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं.
बता दें कि इन मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम को पीसीआर कॉल के माध्यम से शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता ने कहा कि अरविंदो कॉलेज मालवीय नगर स्थित एक लैब पर कोरोना की फर्जी रिपोर्ट तैयार की जाती है. सूचना मिलते ही तुरंत मालवीय नगर थाने के एसएचओ युद्धवीर बढ़ाना ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उक्त पते पर छापेमारी की.