दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जामिया के 3 छात्रों को मिलेगा 50 हजार का स्टाइपेंड, मल्टीनेशनल कंपनी में हुआ सिलेक्शन - 3 students of Jamia

3 छात्रों को एक मल्टीनेशनल कंपनी ने 2 महीने की समर इंटर्नशिप के लिए चुना है. इस इंटर्नशिप में छात्रों को हर महीने 50 हजार रुपये स्टाइपेंड के तौर पर मिलेंगे.

इंटर्नशिप के लिए मल्टीनेशनल कंपनी में जामिया के 3 छात्रों का हुआ सिलेक्शन

By

Published : May 28, 2019, 8:46 PM IST

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया के इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के 3 छात्रों को एक मल्टीनेशनल कंपनी ने 2 महीने की समर इंटर्नशिप के लिए चुना है. इसमें खास बात यह है कि इस इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को हर महीने 50 हजार रुपये स्टाइपेंड के तौर पर मिलेंगे, जो कि अपने आप में बेहद बड़ी रकम है.

150 बच्चों में से हुआ 3 बच्चों का सिलेक्शन
इस प्रोग्राम के तहत 150 बच्चों में से सिर्फ तीन बच्चों को कंपनी की ओर से चुना गया है. जिसमें मोहम्मद जफरयाब, चिराग कौशिक और दिव्यांशु सिंह शामिल हैं. यह तीनों छात्र बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र हैं. कॉलेज प्रशासन के मुताबिक यह पहली बार है जब इंटर्नशिप के दौरान यूनिवर्सिटी के किसी छात्र को इतनी बड़ी रकम मिलने जा रही है.

इंटर्नशिप के लिए मल्टीनेशनल कंपनी में जामिया के 3 छात्रों का हुआ सिलेक्शन

प्लेसमेंट ऑफिसर ने दी पूरी जानकारी
कॉलेज प्रशासन के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉक्टर रिहान खान सूरी ने बताया कि मल्टीनेशनल कंपनी ट्राइडेंट लिमिटेड ने समर इंटर्नशिप के लिए बीटेक के 3 छात्रों को सिलेक्ट किया है और यह 2 महीने की इंटर्नशिप है. इसके लिए हर महीने छात्रों को 50 हजार स्टाइपेंड के तौर पर दिया जाएगा.

थ्योरी के साथ प्रेक्टिकल भी जरूरी
इंटर्नशिप के 3 छात्रों में से ही एक छात्र मोहम्मद जफरयाब अब्दुल्ला ने बताया कि वह कई तरीके की प्रैक्टिस करते रहते हैं. कंट्रोल सिस्टम रोबोटिक्स और ऑटोमेशन से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं और जब उनके कॉलेज में कंपनी इंटर्नशिप के लिए आई तो करीबन 150 बच्चों सेलेक्ट किये गए, उनसे प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई.

सभी बच्चों के इंटरव्यू के बाद हुआ सिलेक्शन
वहीं दूसरे छात्र दिव्यांशु सिंह ने बताया कि इस इंटर्नशिप के लिए उन्होंने काफी मेहनत की और उनका जो पढ़ाई का तरीका है वह प्रैक्टिकल नॉलेज पर भी टिका हुआ है क्योंकि किसी भी स्टडी के लिए थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल भी जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details