दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देनेवाले 3 नाबालिग पकड़े गए, मोबाइल और एक स्कूटी बरामद - टीम ने तीन नाबालिग स्नैचर को पकड़ा

दिल्ली पुलिस की एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने तीन नाबालिग स्नैचर को पकड़ा है. इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी को भी बरामद किया गया है. सभी आरोपी नाबालिग हैं और सभी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 28, 2023, 9:32 AM IST

नई दिल्लीःदक्षिण-पश्चिम जिले की एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने इलाके में छीना झपटी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन नाबालिग स्नैचर को पकड़ा है. आरोपियों को हिरासत में लिए जाने के साथ तीन चोरी के मामलों को भी सुलझा लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी व्यक्तियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, अपराध में इस्तेमाल स्कूटी को बरामद किया गया है. सभी आरोपी नाबालिग हैं और सभी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं.

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी मनोज ने बताया कि दक्षिण पश्चिम जिले के अधिकार क्षेत्र में झपटमारी की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए एसीपी देवेंद्र कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह की देखरेख में टीम का गठन किया. टीम ने इस पर लगातार काम किया और तकनीकी निगरानी और स्थानीय जानकारी विकसित की.

खुफिया जानकारी के आधार पर तीन सक्रिय किशोर झपटमारों को पकड़ा गया. उनकी निशानदेही पर तीन लूटे गए मोबाइल फोन और अपराध में प्रयोग की गई एक स्कूटी बरामद की गई है. सभी जुवेनाइल स्नैचरों और केस प्रापर्टी थाना वसंत विहार को आगामी कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है.

अमन विहार इलाके में पुलिस ने चोरी की वारदात के कुछ ही घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो चोरी के मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है. दरअसल रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुर इक़बाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बीते शुक्रवार 26 मई को अमन विहार को इलाके में एक शख्स ने चोरी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी.

शिकायत में शख्स ने पुलिस को बताया कि करीब चार बजकर 50 मिनट पर वह अपने घर के मेन गेट की बाहर से कुंडी लगा कर बाहर चला गया था. करीब 20 मिनट के बाद जब वह वापस लौटा, तो उसने देखा कि उसका मुख्य गेट खुला हुआ था और उसके दो मोबाइल फोन, उसके घर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली थी. पुलिस ने बयान के आधार पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी फुटेज की जांच की और अपने लोकल इनपुट की सहायता ली, जिसके आधार पर एक संदिग्ध की पहचान मोहित के रूप में की गई.

ये भी पढे़ंः New Parliament Building : ऐतिहासिक क्षण! नए संसद भवन का आज किया जाएगा उद्घाटन

पुलिस टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर युवक को सेंट्रल पार्क इलाके के पास उस समय पकड़ा, जब वह ये मोबाइल फोन बेचने आया था. पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए. लगातार पूछताछ करने पर आरोपी मोहित ने मोबाइल फोन की चोरी में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया. जिले के डीसीपी ने बताया कि आरोपी किराड़ी सुलेमान नगर का रहने वाला है, और वह नशे का आदी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पांच वारदातों में शामिल रहा है और वह कुछ ही दिन पहले जमानत पर बाहर आया था. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क के बारे में जानने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Horoscope 28 May 2023 : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए आज का राशिफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details