नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने तुगलकाबाद क्षेत्र से तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. तीनों विदेशी नागरिकों के पास कोई भी दस्तावेज मौजूद नहीं थे. जिसको लेकर तीनों के खिलाफ गोविंदपुरी थाना में मामला दर्ज करा दिया गया है और अब उन्हें साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा.
तुगलकाबाद से 3 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी - Ike stanley
दिल्ली के तुगलकाबाद के क्षेत्र में अफ्रीकी नागरिकों की बढ़ते मूवमेंट के देखते हुए दिल्ली पुलिस सक्रियता से काम कर रही है. इसी कड़ी में तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों विदेशी नागरिक नाइजीरियन हैं, जिनके पास कोई दस्तावेज नहीं थे. जिसको लेकर तीनों से लगातार पूछताछ की जा रही है.
नहीं दे पाए सही जानकारी
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के दो जवान राजीव और राजकुमार जब तुग़लकाबाद एक्सटेंशन में गश्त कर रहे थे, तभी तीन विदेशी नागरिकों को उन्होंने घूमते देखा. तीनों विदेशी नागरिकों से जब उनके दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सके. जब उन्हें एरिया में आने का कारण पूछा गया तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने तीनों विदेशी नागरिकों को हिरासत में ले लिया. एक विदेशी नागरिक की पहचान डेविड रिचर्ड और दूसरे की पहचान आइक स्टेनली और वहीं तीसरे की पहचान डेविड मेबाकासू के रूप में की गई है.