नई दिल्ली:दक्षिण पश्चिम जिले के साइबर पुलिस की टीम ने तीन शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है. यह बदमाश मजदूरों के अधार कार्ड पर फर्जी तरीके से सिम खरीदते थे और फिर सिम का इस्तेमाल कर भोले भाले लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. इनकी गिरफ्तारी के साथ सात मोबाइल, 17 एटीएम कार्ड, आईडी कार्ड, सिम कार्ड और एक चैक बुक बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रकाश दुबे, सुरेश और गोपाल यादव के रूप में की गई है.
साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी मनोज सी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महावीर एंक्लेव निवासी अभिषेक कुमार ने एनसीआरबी के माध्यम से एक शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने शिकायत में बताया कि उन्हें यूएसए निर्मित मसाज ऑयल के बारे में एक कॉल मिली, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया और फोन काट दिया. लेकिन फोन करने वाले ने उन्हें कई कॉल किया और ऑनलाइन रुपए देने के लिए राजी किया.
इसके बाद उन्होंने तेल का आर्डर कर 6500 रूपए का भुगतान किया. बाद में जब पता चला कि शिकायतकर्ता के खाते से 1,79,469 रूपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए गए हैं. इस संबंध में पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. अपराध की गंभीरता को भांपते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी देवेंद्र कुमार सिंह ने साइबर पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई रमेश यादव, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र, महेंद्र पाल, हरेंद्र, योगेश को शामिल किया गया.