नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की एक 23 वर्षीय महिला बीते 7 महीनों से बेहोश है. महिला एक सड़क दुर्घटना में सिर की चोट लगने के बाद हुई कई सर्जरी के बाद बेहोश पड़ी है. उसने पिछले हफ्ते एम्स में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म (unconscious Woman gave birth to baby girl) दिया है. डॉक्टरों के अनुसार, हादसे के समय महिला अपने पति के साथ बाइक पर जा रही थी. इस दौरान उसने हेलमेट नहीं पहना था. घटना इसी साल 31 मार्च की है. इस हादसे में महिला के सिर पर कई गहरी और गंभीर चोटें आईं. हालांकि इस हादसे में उसकी जान बच गई, लेकिन वह बेहोश रही.
न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रोफेसर दीपक गुप्ता ने कहा कि "वह अपनी आंखें खोलती है, लेकिन वह कुछ समझने या फिर प्रतिक्रिया देने की स्थिति में नहीं है. डॉ. गुप्ता ने कहा कि "अगर महिला ने हेलमेट पहना होता तो उसकी जिंदगी कुछ और होती. शायद वह अब तक ठीक भी हो गई होती. महिला का पति एक प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता था, लेकिन इस हादसे के बाद से उसने अपनी पत्नी का ख्याल रखने के लिए नौकरी को छोड़ दिया और वह अपनी पत्नी का ख्याल रख रहा है."