दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक्सीडेंट के बाद 7 महीने से बेहोश महिला ने एम्स में बच्ची को दिया जन्म

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली 23 साल की एक महिला जो पिछले 7 महीने से एम्स में बेहोश पड़ी है, उसने एक बच्ची को जन्म (unconscious Woman gave birth to baby girl) दिया है. 31 मार्च 2022 को महिला का एक्सिडेंट हुआ था, जिसमें उसके सिर पर कई गहरी और गंभीर चोटें आईं थी.

Delhi AIIMS hospital
Delhi AIIMS hospital

By

Published : Oct 28, 2022, 1:02 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की एक 23 वर्षीय महिला बीते 7 महीनों से बेहोश है. महिला एक सड़क दुर्घटना में सिर की चोट लगने के बाद हुई कई सर्जरी के बाद बेहोश पड़ी है. उसने पिछले हफ्ते एम्स में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म (unconscious Woman gave birth to baby girl) दिया है. डॉक्टरों के अनुसार, हादसे के समय महिला अपने पति के साथ बाइक पर जा रही थी. इस दौरान उसने हेलमेट नहीं पहना था. घटना इसी साल 31 मार्च की है. इस हादसे में महिला के सिर पर कई गहरी और गंभीर चोटें आईं. हालांकि इस हादसे में उसकी जान बच गई, लेकिन वह बेहोश रही.

न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रोफेसर दीपक गुप्ता ने कहा कि "वह अपनी आंखें खोलती है, लेकिन वह कुछ समझने या फिर प्रतिक्रिया देने की स्थिति में नहीं है. डॉ. गुप्ता ने कहा कि "अगर महिला ने हेलमेट पहना होता तो उसकी जिंदगी कुछ और होती. शायद वह अब तक ठीक भी हो गई होती. महिला का पति एक प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता था, लेकिन इस हादसे के बाद से उसने अपनी पत्नी का ख्याल रखने के लिए नौकरी को छोड़ दिया और वह अपनी पत्नी का ख्याल रख रहा है."

ये भी पढ़ें:ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए रोटरी क्लब ने एम्स के साथ मिलकर निकाली साइकिल रैली

डॉ. ने बताया कि हादसे के बाद जब महिला को एम्स लाया गया था तब वह 40 दिन की गर्भवती थी. स्त्री रोग विशेषज्ञों की एक टीम ने उसकी स्थिति की समीक्षा की और यह पाया कि बच्चा स्वस्थ है. गर्भावस्था को समाप्त करने का कोई संकेत नहीं था. डॉक्टरों ने फैसला मरीज के परिवार पर छोड़ दिया. डॉक्टर ने कहा कि गर्भावस्था को समाप्त करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाने के बजाय उसके पति ने बच्चे को रखने का विकल्प चुना. फिलहाल मरीज बेहोश है इसलिए वह बच्ची को दूध नहीं पिला पा रही है. बच्ची को अभी बोतल से दूध दिया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details