दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

21 पुलिसकर्मियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया सम्मानित

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अवार्ड देकर पुलिसकर्मयों को सम्मानित किया है. वेस्टर्न रेंज के 3 जिले के 21 पुलिसकर्मियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया और 5 पुलिसकर्मियों का नाम असाधारण कार्य पुरस्कार के लिए भी भेजा गया है.

Delhi CP
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन श्रीवास्तव

By

Published : Jul 26, 2020, 11:49 AM IST

नई दिल्ली: पुलिसकर्मियों का हौसला अफजाई करने के लिए और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अवार्ड देकर सम्मानित किया. वेस्टर्न रेंज के 3 जिलों के 21 पुलिसकर्मियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया और 5 पुलिसकर्मियों का नाम असाधारण कार्य पुरस्कार के लिए भी भेजा गया है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया सम्मानित

आपको बता दें कि इनमें से चार द्वारका जिला के और 1 वेस्ट डिस्ट्रिक के पुलिसकर्मी शामिल हैं. पुलिस हेड क्वार्टर से मिली जानकारी के मुताबिक अवार्ड से सम्मानित होने वालों में 3 एसएचओ, 2 इंस्पेक्टर, कई सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल शामिल हैं.


गौरतलब है कि जब से एसएन श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर नियुक्त हुए हैं, तब से सप्ताह में एक बार दिल्ली भर में दिल्ली पुलिस के जवानों की हौसला अफजाई की जा रही है. अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए प्रशस्ति पत्र और इनाम के रूप में धनराशि देकर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है. जो सच में पुलिस जवानों के लिए शुरू की गई एक अच्छी पहल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details