दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Murder in Delhi: मोबाइल छीनने का किया विरोध तो नाबालिगों ने युवक की गला रेतकर की हत्या - Murder in Delhi

दक्षिणी दिल्ली के मैदानगढ़ी थाना इलाके में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान 18 वर्षीय हर्ष के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक मोबाइल छीनने का विरोध करने पर नाबालिगों ने युवक की हत्या कर दी. दोनों नाबालिग पुलिस हिरासत में ले लिए गए हैं.

14 year old student murdered in Delhi
14 year old student murdered in Delhi

By

Published : Jan 22, 2023, 11:21 AM IST

Updated : Jan 22, 2023, 3:39 PM IST

मैदानगढ़ी इलाके में युवक की गला रेतकर हत्या

नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के मैदानगढ़ी थाना इलाके में एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. घटना में दो नाबालिगों ने पहले तो चाकू से युवक का गला काटा फिर कई बार चाकू घोंप कर उसकी जान ले ली. मृतक की पहचान 18 वर्षीय हर्ष के रूप में हुई है. वो भाटी माईंस के संजय कॉलोनी का रहने वाला था. गला काटने के साथ शरीर पर कई वार के भी निशान पाए गए. जानकारी के मुताबिक मोबाइल छीनने का विरोध करने पर युवक की हत्या की गई. दोनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया गया.

पुलिस के अनुसार, 21 जनवरी को 02.23 बजे पीसीआर कॉल से मैदानगढ़ी थाने की पुलिस को एक युवक की डेड बॉडी राधा कृष्णा मंदिर के पास पड़े होने की सूचना मिली थी, इस पर तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने एक 18 वर्षीय युवक को मृत पड़ा पाया. उसके शरीर पर कई बार चाकू घोंपे जाने और गले पर डीप कट के निशान थे. काफी प्रयासों के बाद पुलिस उसकी दादी तक पहुंची, जिन्होंने अपने पोते हर्ष को पहचान लिया. पुलिस टीम ने क्राइम सीन की जांच के बाद सबूतों को इकट्ठा किया और बॉडी को एम्स हॉस्पिटल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः Shahrukh Khan called Assam CM : रात दो बजे 'पठान' ने असम सीएम को मिलाया फोन

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आए नाबालिग: पुलिस टीम ने कई लोगों से पूछताछ के बाद आसपास लगे सीसीटीवी फूटेजों की भी जांच की. इसके बाद दोनों नाबालिग पुलिस की गिरफ्त में आ गए. दोनों को अंतिम बार मृतक युवक के साथ देखा गया था. दोनों नाबालिगों की उम्र 15 वर्ष है और वे भाटी माईंस के संजय कॉलोनी के ही रहने वाले हैं. पूछताछ में दोनों ने युवक की हत्या की बात स्वीकारी. दोनों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि उनमें से एक ने युवक का मोबाइक छीना था, जिसका विरोध करने पर दूसरे नाबालिग ने उसका गला काट दिया और फिर चाकू से उसके शरीर पर कई वार किए.

चाकू, मोबाइल और कपड़े-जूते बरामद: पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू, मृतक का मोबाइल-सिम कार्ड और खून से सने उनके कपडे-जूते को बरामद कर जब्त कर लियाहै. इस मामले में पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में ले कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः UGC New Guidelines : दूसरे कॉलेजों की लेबोरेटरी, लाइब्रेरी, रिसर्च लैब और स्पोर्ट्स फैसिलिटी का इस्तेमाल कर सकेंगे छात्र

Last Updated : Jan 22, 2023, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details