नई दिल्ली: नई दिल्ली के राजू पार्क एरिया में South Delhi की Cyber cell की टीम ने शुक्रवार को नौकरी के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की. इस दौरान 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 19 मोबाइल फोन, 14 रजिस्टर और कुछ अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.
आरोपियों की पहचान आशीष कुमार, आकांक्षा, करुणा शर्मा, सुजाता गुर्जर, शिवानी, नेहा, बरखा, सोनाली, सलोनी, रिंकी, दीप्ति, नेहा, स्नेहा हैं. सभी आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं. South Delhi के DCP अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि Cyber Cell टीम को सूचना मिली थी कि देवली में एक फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है. नौकरी दिलाने के बहाने बेरोजगारों से पैसे ऐंठा जाता है. मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई.
यह भी पढ़ें :गांजे की खेप के साथ शातिर सप्लायर हुआ गिरफ्तार, 12 किलो गांजा बरामद
जिसके बाद एसीपी ने साइबर सेल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. एसआई अनिल राठौड़, अजीत कुमार, एएसआई सुरेंद्र, महिला हेड कांस्टेबल हिमाली, हेड कॉन्स्टेबल धनाराम, रामवीर, अजय पासवान, कॉन्स्टेबल बलकार राजपाल अभय, राजूराम, दीपक, रामदीन, महिला कॉन्स्टेबल सीमा, रेणु और सपना यादव को टीम में शामिल किया गया.
यह भी पढ़ें: द्वारका: युवक की पिटाई और लूट मामले में पांच लोग गिरफ्तार
टीम ने देवली रोड राजू पार्क 166 बिल्डिंग में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक पुरुष और 12 महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि ये लोग मोबाइल से लोगों को कॉल पूछते थे कि क्या वे नौकरी की तलाश कर रहे हैं. पुष्टि करने के बाद उन्हें बैंकॉक एयरलाइंस, पीएसयू में नौकरी के लिए आवेदन मांगे जाते थे. आवेदन के लिए पहले 2000 रुपये चार्ज किया जाता. उसके बाद बैंक खाते में पैसे जमा करावाने को कहा जाता. पैसे मिलने के बाद लोगों का फोन उठाना बंद कर देते थे.