नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU)ने परिवार की शिकायत के बाद एक 12 साल के गुमशुदा बच्चे को खोज निकाला. दरअसल 28-9-2020 को बच्चे के बारे में अपहरण की सूचना दी गई थी. इस संबंध में दक्षिणी जिला के पीएस अंबेडकर नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था.
AHTU ने 12 साल के लापता बच्चे को माता-पिता से मिलाया - delhi police
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने परिवार की शिकायत के बाद एक 12 साल के गुमशुदा बच्चे को खोज निकाला.
इसी बीच AHTU की टीम ने सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर कई आश्रय घरों और गैर सरकारी संगठनों का दौरा किया. लगातार प्रयासों के बाद AHTU की टीम जिपनेट के माध्यम से बच्चे के ठिकाने के बारे में जानकारी प्राप्त करने में सफल रही. टीम ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया.
इस बीच यूपी के फिरोजाबाद में लापता लड़के की आवाजाही की सूचना मिली. AHTU की टीम ने वहां संपर्क किया. लड़का फिरोजाबाद के सिबरौली निवासी एक व्यक्ति के साथ पाया गया. लड़के ने बताया कि वह अपनी मर्जी से घर से निकला था. पुष्टि के बाद माता-पिता ने सिबरौली जाकर बच्चे को घर ले आया.