नई दिल्ली:ग्रेटर कैलाश विधानसभा के अंतर्गत चितरंजन पार्क के दक्षिणी दिल्ली नगर निगम स्कूल बी-ब्लॉक में दिल्ली की 111 साल की मतदाता कालितारा मंडल ने वोट डाला.
दिल्ली चुनाव: 111 साल की बुजुर्ग महिला कालितारा मंडल ने डाला वोट - delhi chunav 2020
ग्रेटर कैलाश विधानसभा में 111 साल की बुर्जुग मतदाता कालितारा मंडल वोट डालने पहुंची. वे अपने बेटे संग वोट डालने आई है. उनके बेटे का कहना है कि वे आज तक सभी लोकसभा विधानसभा चुनाव में वोट डालती आई हैं और वे लोगों से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील कर रही हैं.
वहीं उनके बेटे सुख रंजन मंडल ने कहा कि वे आज तक सभी लोकसभा विधानसभा चुनाव में वोट डालती आई है और वे लोगों से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील कर रही हैं.
वहीं रिटर्निंग ऑफिसर हरीश ने बताया कि चुनाव आयोग ने इस बार वरिष्ठ नागरिकों के लिए वोट देने के लिए विशेष सुविधा मुहैया कराई है. इसी के तहत इन्हें घर से मतदान केंद्र तक लेकर आया गया है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग का प्रयास है कि कोई भी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने से वंचित ना रह जाए इसी के तहत यह सुविधा दी जा रही है.