नई दिल्ली:देशभर में हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है और इसी क्रम में दिल्ली के छतरपुर इलाके में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 1,100 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. इस यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. यात्रा में श्रद्धालु भगवान श्रीराम और भगवान हनुमान के जयकारे लगाते हुए नजर आए.
महिलाओं की संख्या को किया गया कम:इस कलश यात्रा में आए श्रद्धालु ने कहा कि, आज हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर हनुमान मंदिर से कलश यात्रा में 2,100 महिलाओं को शामिल किया जाना था, लेकिन कोर्ट की गाइडलाइन को देखते हुए 1,100 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. कोरोना के बढ़ते प्रकोप और प्रशासन के निर्देश के बाद हमने इस कलश यात्रा में महिलाओं की संख्या को कम किया. वहीं छतरपुर स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही यज्ञ शुरू कर दिया गया है, जो रात 9 बजे तक जारी रहेगा. हम अपनी सनातन संस्कृति को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए हैं.