दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजेंद्र नगर में HC के आदेश पर तोड़ा जा रहा 100 साल पुराना हनुमान मंदिर, लोगों ने देवी-देवताओं का बताया अपमान

100 साल पुराने हनुमान मंदिर को आज दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच मंदिर के सह संयोजक ने इस कार्रवाई को ईष्ट देवी देवताओं का अपमान बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 28, 2023, 12:28 PM IST

मंदिर प्रकोष्ट के सह-संयोजक गिरधर गोपाल शास्त्री

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर के शंकर रोड पर अंबेडकर पार्क स्थित प्राचीन सिद्ध हनुमान मंदिर को हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को डीडीए की तरफ से तोड़ा जा रहा है. इस मंदिर को तोड़ने की कार्रवाई सुबह से ही शुरू हो गई है. सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है. मंदिर तोड़े जाने को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश भी नजर आ रहा है.

मंदिर प्रकोष्ट के सह-संयोजक गिरधर गोपाल शास्त्री का कहना है कि मंदिर करीब 100 साल पुराना है, इसलिए मंदिर को तोड़ने की ये कार्रवाई गलत है. मंदिर को तोड़कर प्रशासन हमारे ईष्ट देवी-देवताओं का अपमान कर रहा है. एक महीने पहले भी मंदिर को तोड़ा गया और मूर्तियों को कूड़े की गाड़ियों में भरकर ले जाया गया. ऐसा करना सनातन धर्म और भगवान का अपमान है. उन्होंने कहा कि यह भगवान राम की जगह है और उन्हें इस प्रकार हटाया नहीं जा सकता है. मंदिर को सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है, लेकिन तोड़ा नहीं जा सकता.

ये भी पढ़ेंः AAP Protest Cancelled: BJP के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन रद्द, भाजपा नेता बोले- केजरीवाल ने किया सरेंडर

बता दें कि 1 महीने पहले भी मंदिर पर कार्रवाई की गई थी. जिसका विरोध भारतीय जनता पार्टी ने किया था और दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी इस मंदिर में धरना दिया था. आज फिर हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंदिर पर कार्रवाई की जा रही है. जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. वही चारों तरफ मंदिर के आसपास काफी भारी संख्या में सेना के जवान भी तैनात किए गए हैं. स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है.

ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: प्रदर्शन का छठा दिन, बृजभूषण शरण के आपराधिक मामलों का लगा पोस्टर, नीरज चोपड़ा आए समर्थन में

ABOUT THE AUTHOR

...view details