दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी 100 नई नीली बसें, जानिए क्या हैं इनमें सुविधाएं - 100 new blue buses in delhi

अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले दिल्ली वालों को 100 नईं लो फ्लोर ब्लू क्लस्टर एसी बसों का तोहफा दिया हैं. जिससे यात्रियों को लाभ होगा. जानिए कैसे ये बस दूसरी क्लस्टर बसों से अलग है और इन बसों में क्या नई सुविधाएं दी गई हैं.

100 blue low floor cluster AC buses will run on the road in delhi
दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी 100 नई नीली बसें

By

Published : Mar 11, 2020, 8:28 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में करीब 10 साल बाद नई लो फ्लोर बसें सड़कों पर उतरी हैं. तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को 100 नईं ब्लू क्लस्टर एसी बसों की सौगात दी हैं. 6 मार्च को सीएम केजरीवाल ने राजघाट क्लस्टर बस डिपो से इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. अब ये बसें आपको सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी.

दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी 100 नई नीली बसें

जानिए कैसी है ये नईं बस

  • ये क्लस्टर बस आपको ब्लू कलर में दिखेगी.
  • इस एसी बस की लंबाई 12 मीटर है.
  • सुरक्षा के लिए 6 सीसीटीवी कैमरे हैं.
  • महिलाओं के लिए पिंक सीट .
  • बस में जीपीएस भी लगाया गया है.
  • बस में पैनिक बटन लगाए गए हैं.
  • दिव्यांग जनों के लिए बस निलिंग रैंप की सुविधा बनाई गई है.
  • आपातकाल के दौरान लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग की भी सुविधा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details