नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी का चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. ईटीवी भारत की टीम 10 घंटे रमेश बिधूड़ी के साथ रही और देखा कि कैसे लगातार सुबह से लेकर रात तक उनका चुनावी कैम्पेन चलता रहता है, इस दौरान रमेश बिधूड़ी ने करीब 14 कार्यक्रम अटेंड किए, पढ़िए कैसे शुरू होता है उनका दिन और क्या कुछ खास रहता है उनके चुनाव प्रचार में.
रमेश बिधूड़ी के साथ 10 घंटे! कैसे होता है चुनाव प्रचार देखिए ETV भारत के साथ ईटीवी भारत आपके सामने ख़ास पेशकश रखने जा रहा है. इसमें हम लोकसभा प्रत्याशियों के साथ सुबह घर से निकलने से लेकर शाम तक के प्रचार में साथ रहेंगे. इसकी शुरुआत दक्षिण दिल्ली से बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के चुनावी कैंपेन से की जा रही है.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दिल्ली में 12 मई को वोटिंग होनी हैं. इसको लेकर प्रत्याशी लगातार चुनावी कैंपेन कर रहे हैं. सुबह से लेकर शाम तक वे एक के बाद एक अलग-अलग जगह जाते हैं और लोगों से वोट की अपील करते हैं.
पूजा-अर्चना से करते हैं दिन की शुरुआत पूजा-अर्चना से करते हैं दिन की शुरुआत
चुनावी कैंपेन को कवर करने के लिए सुबह 6 बजे हम रमेश बिधूड़ी के तुग़लकाबाद स्थित घर पहुंचे. उन्होंने बताया कि सुबह पांच बजे उठकर वो सबसे पहले तैयार होते हैं. इसके बाद पूजा अर्चना करते हैं. ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वो जिस तरीके से काम कर रहे हैं उसी तरह आगे भी करते रहें और भगवान उनका साथ दें. रमेश बिधूड़ी ने अपने घर में बने मंदिर में पूजा अर्चना की. शंख बजाकर उन्होंने अपनी प्रार्थना को पूरा किया.
चुनावी कैम्पेन में देरी के चलते नहीं कर पाए नाश्ता तो पत्नी करती है पैक
शनिवार को रमेश बिधूड़ी जिस वक्त कैंपेन के लिए तैयार हो रहे थे, उस वक्त व्यस्तता की वजह से वो नाश्ता नहीं कर पाए. उनकी पत्नी कमला बिधूड़ी ने उनके लिए रास्ते भर के लिए नाश्ता पैक किया और पूरा इंतजाम कर उन्हें घर से भेजा. ताकि वो समय मिलने पर नाश्ता और खाना खा सकें. हालांकि ये उनके हर दिन का रूटीन है.
पहला दौरा तुगलकाबाद गांव में किया पहला दौरा तुगलकाबाद गांव में
रमेश बिधूड़ी के साथ हमने भी उनके पहले दौरे से शुरुआत की. उन्होंने सबसे पहले अपने ही इलाके में गली-गली घूमकर चुनावी दौरा किया और लोगों से मिलकर अपील की कि वो उन्हें भारी वोटों से जिताएं. कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया और देश के विकास में साथ निभाने का भरोसा दिया.
दूसरा दौरा साकेत
रमेश बिधूड़ी ने तुगलकाबाद गांव का दौरा करने के बाद साकेत में एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में काफी संख्या में स्थानीय लोग और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से रूबरू कराया और उनसे मांग की कि वो इस बार भी उनका साथ देंगे, लेकिन शर्त ये है कि मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया जाए.
दक्षिण पुरी पार्क, मदनगीर, तुग़लकाबाद विस्तार, संगम विहार का भी किया दौरा
इस चुनावी कैंपेन में वो लगातार इन सब इलाकों में भी गए और लोगों से वोट की अपील की. बता दें कि सभी चुनावी सभाओं में उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल का ब्यौरा उपस्थित लोगों को दिया. रमेश बिधूड़ी ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अथक प्रयासों से नगर निगम की ओर से 25 मई स्कूल भवनों का निर्माण कराया गया. पांच वर्षों में नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठकर इसे पूरा किया गया. गरीब और कमजोर तबके के लोगों की शादी के लिए 26 नए सामुदायिक केंद्र बनाए गए.
इसी तरह शाम ढलने तक रमेश बिधूड़ी अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक लोगों से मिलते रहे और वोट की अपील करते रहे. हालांकि इस दौरान कई जगह लोगों ने उन्हें समर्थन दिया. जबकि कई जगह लोगों ने कमियां गिनाई.