दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather Update: दिल्ली में झमाझम बारिश, 10 उड़ानें डायवर्ट, वाहन रेंगते नजर आए - It rained again in Delhi

देश की राजधानी दिल्ली में अचानक से मौसम ने करवट ले ली. सोमवार देर शाम दिल्ली में बादल छाए रहे, लेकिन करीब सात बजे दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश भी हुई. दिल्ली के चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के आसपास बारिश के कारण वाहन रेंगते हुए नजर आए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 20, 2023, 9:32 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 9:56 PM IST

दिल्ली में हुई रिमझिम बारिश

नई दिल्लीः दिल्ली NCR में मौसम सुहावना बना हुआ है. लोगों को बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में सोमवार को भी बारिश हुई. इस कारण अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया. बारिश, बादल और ओलावृष्टि से बदले मौसम के कारण दिल्ली एनसीआर में ठंड का एहसास फिर से लौट आया. बीते रविवार को भी देश की राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश देखी गई थी. बुराड़ी और सीलमपुर इलाकों में तो काफी जलभराव भी हो गया था.

वहीं, राजधानी में खराब मौसम की वजह से करीब 10 उड़ानों को अलग-अलग जगहों पर डायवर्ट किया गया. इसमें सात उड़ाने जयपुर तो तीन उड़ाने लखनऊ डायवर्ट किया गया. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में मौसम साफ होने की संभावना है.

ये भी पढे़ंः Delhi Budget Postpond: दिल्ली सरकार के बजट पर केंद्र ने लगाई रोक, केजरीवाल बोले- खुलेआम गुंडागर्दी...

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह से ही मौसम खुशनुमा था. मौसम में सुबह ठंडक थी और काफी तेज गति से ठंडी-ठंडी हवाएं भी चल रही थी. दोपहर को भी मौसम में बादल छाए रहे. इसके साथ ही 30 से 40 किमी की गति से तेज हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर ओलावृष्टि होने की भी आशंका जताई है. इससे तापमान में गिरावाट हो सकता है. हालांकि मौसम विभाग ने बताया है कि मंगलवार को मौसम में कुछ सुधार हो सकता है. बुधवार को हल्की धूप निकलने की संभावना है. वहीं 24 मार्च को एक बार फिर से हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

ये भी पढे़ंः LIVE : MI vs DC WPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स के सामने मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी हुई ध्वस्त, 20 ओवर में बनाए मात्र 109 रन

Last Updated : Mar 20, 2023, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details