नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिला के गांधीनगर इलाके में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को ब्लेड मारकर घायल कर दिया. उसके साथ लूटपाट कर फरार हो गए . सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां जसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है .
शाहदरा: राजस्थान के युवक को बदमाशों ने किया ब्लेड मारकर घायल - blade in delhi
युवक को ब्लेड मारकर घायल कर दिया. उसके साथ लूटपाट कर फरार हो गए . सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां जसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है .
ब्लेड मारकर किया घायल
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के रहने वाला वीरेंद्र चौहान दिल्ली के गांधीनगर इलाके में अपने चाचा के यहां रहने आया था. रात करीब 10 बजे वह चाचा के घर से निकलकर पास के की एक दुकान में कुछ सामान लेने जा रहा था. तभी रास्ते में दो बदमाशों ने उन्हें रुकने के लिए कहा, वीरेंद्र को लगा कि कोई रास्ता पूछने के लिए रूकने के लिए कह रहा है, वीरेंद्र जैसे ही रुका तो बदमाशों ने उसे धमकाते हुए कहां की जो भी कुछ समान तुम्हारे पास है वह दे दो, वीरेंद्र ने विरोध किया, तो बदमाशों ने ब्लेड मारकर पैसे और मोबाइल लूटकर फरार हो गया.
बहराल वीरेंद्र की शिकायत पर गांधीनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले जा रहें है. जिससे बदमाशों की पहचान की जा सके.