नई दिल्ली:दिल्ली में खाने के भंडारे तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन क्या कभी गर्म कपड़ों के भंडारा देखा या सुना है? नहीं ? तो चलिए शाहदरा के गोरख पार्क स्थित राजमाता झंडेवाला मंदिर. जो पिछले तीन सप्ताह से घूम-घूम कर गर्म कपड़ों का भंडारा चला रहे हैं.
गर्म कपड़े दान देने की अपील ये भी पढ़ें:-दिल्ली सरकार ने लक्ष्मी पूजा पर खर्च किए 6 करोड़, RTI से मिली जानकारी में हुआ खुलासा
मंदिर के स्वामी राजेश्वरानंद बताते हैं कि कड़ाके की इस ठंड में बहुत सारे लोगों के पास गर्म कपड़े नहीं हैं. जिसकी वजह से उन्हें ठिठुरकर ही ठंड गुजारनी पड़ती है. वहीं बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं, जिनके पास ढेर सारे ऐसे गर्म कपड़े हैं, जिनका वे इस्तेमाल नहीं करते. स्वामी राजेश्वरानंद ऐसे लोगों से अपील करते हैं कि वे अपने इस्तेमाल में नहीं आ रहे कपड़ों को दान दें, ताकि कोई जरूरतमंद उसका इस्तेमाल कर सके. उनका कहना है कि इसका नाम उन्होंने गर्म कपड़ों का भंडारा इसलिए रखा ताकि कोई भी इच्छुक इंसान अपना सहयोग दे सके.
रात में घूम-घूम कर पिलाते हैं चाय
स्वामी राजेश्वरानंद बताते हैं कि उनके पास प्रतिदिन जितने गर्म पकड़े आते हैं उसे वे मंदिर में आने वाले साधु-संतों और जरूरतमंद में बांट देते हैं. इसके बाद भी को कपड़े बच जाते हैं उस वे रात में घूम-घूम कर जरूरतमंदों तक पहुंचाते हैंं. इसके साथ ही वे ठंड में रात बिताने वालों को चाय भी पिलाते हैं.