नई दिल्ली:शाहदरा जिला के गांधी नगर इलाके में शादीशुदा महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. महिला का शव गांधी नगर थाना क्षेत्र के अजित नगर के एक फ्लैट में पंखे से झूलता मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. महिला की शादी को 6 साल हुए हैं. पुलिस की तरफ से मामले की जानकारी स्थानीय एसडीएम को भी दे दी है.
शाहदरा जिला के वरिष्ट पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार करीब 11 बजे गांधीनगर थाना पुलिस को एक महिला के आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली. कॉलर ने बताया कि महिला अजीत नगर, गांधी नागर में अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी. उसने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही गांधी नगर थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और महिला का शव पंखे से झूलता पाया. क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से मौके का मुआयना कराया गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया.
इसे भी पढ़ें:दिल्ली में कलयुगी पोते ने 90 वर्षीय दादी को उतारा मौत के घाट