नई दिल्ली :विजयदशमी के पर्व पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट ने उत्तर पूर्वी जिले जिला शाहदरा के मानसरोवर समुदाय भवन में विजयदशमी पूजन और शस्त्र पूजन समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में विधि विधान से शस्त्रों की पूजा की गई. मुख्य अतिथियों ने देश की रक्षा के लिए शस्त्र धारण करने का संदेश देते हुए महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलने की बात कही.
राजधानी दिल्ली में रामलीलाओं का दौर चल रहा है और भगवान राम के आदर्शों पर चलने की सीख भी दी जा रही है. अश्विनी शुक्ल पक्ष दशमी को शस्त्र पूजन का विधान है. 9 दिनों की शक्ति उपाासना के बाद 10वें दिन जीवन के हर क्षेत्र में विजय की कामना के साथ चंद्रिका का स्मरण करते हुए शास्त्रों का पूजन करना चाहिए. विजयदशमी के शुभ अवसर पर शक्ति रूप दुर्गा काली की आराधना के साथ-साथ शस्त्र पूजन की परंपरा भी है. दशहरा पर्व के चलते हथियारों के पूजन का विशेष महत्व है. इस दिन हथियार धारी अपने-अपने हथियारों को पूजन करते हैं .