दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों को कवि कुमार विश्वास ने कुछ यूं दिया जवाब - abhinandan

कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए कहा, 'सैनिक के लिए शत्रु पर आक्रमण उसके पराक्रम-प्रदर्शन की सौभाग्य-रात्रि होती है. ऐसी आत्म-दीपित 'सुहागरातों' के सबूत न तो मांगे जाते हैं और न ही दिए जाते हैं. कुछ महीनों में ये जगभर को स्वयं ही ज्ञापित हो जाते हैं.'

एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों को कवि कुमार विश्वास ने कुछ यूं दिया जवाब

By

Published : Mar 4, 2019, 5:45 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान में घुसकर इंडियन एयरफोर्स ने आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसको लेकर दोनों देशों के बीच बहुत तनाव भी देखने को मिला. अब विपक्ष के कई नेता एयर स्ट्राइक में कितने आतंकी मरे इसको लेकर सबूत मांग रहे हैं. इसको लेकर कवि कुमार विश्वास ने नेताओं पर हमला बोला है.

आपको बता दें, पुलवामा हमले के बाद भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अनुसार इस स्ट्राइक में 250 आतंकी मारे गए. वहीं, विपक्ष के कई नेता इसको लेकर सबूत मांग रहे हैं. इसको लेकर कुमार विश्वास ने नेताओं पर निशाना साधा है.

कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए कहा, 'सैनिक के लिए शत्रु पर आक्रमण उसके पराक्रम-प्रदर्शन की सौभाग्य-रात्रि होती है. ऐसी आत्म-दीपित 'सुहागरातों' के सबूत न तो मांगे जाते हैं और न ही दिए जाते हैं. कुछ महीनों में ये जगभर को स्वयं ही ज्ञापित हो जाते हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details