दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दामोदर पार्क इंडस्ट्रियल एरिया की मेन रोड की हालत खराब, हमेशा रहता है जलभराव - दिल्ली सड़क न्यूज

दिल्ली के दामोदर पार्क इंडस्ट्रियल एरिया की मुख्य सड़क की हालत आज भी जर्जर बनी हुई है. शाहदरा फ्लाई ओवर के नीचे से गुजरने वाली इस सड़क से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं, सड़क में कई बार जलभराव भी रहता है.

water logging problem at damodar park industrial area main road
दामोदर पार्क इंडस्ट्रियल एरिया की मेन रोड खराब

By

Published : Jun 22, 2020, 10:27 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सड़क की हालत से अक्सर लोग परेशान रहते हैं. दिल्ली के दामोदर पार्क इंडस्ट्रियल एरिया में सड़क का भी कुछ ऐसा ही हाल है. यहां सड़क पर हमेशा पानी भरा रहता है. जिसकी वजह से यहां से गुजरना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है.

दामोदर पार्क इंडस्ट्रियल एरिया की मेन रोड खराब


सड़क पर भरा पानी

दिल्ली के सबसे लंबे फ्लाई ओवरों में से एक शाहदरा फ्लाईओवर के नीचे की ये सड़क कहने को तो दामोदर पार्क इंडस्ट्रियल एरिया की मुख्य सड़क है. लेकिन इसकी और दूर दराज के किसी गांव की सड़क की हालत में ज्यादा फर्क नहीं है. फ्लाईओवर के नीचे से जीटीबी अस्पताल की तरफ जाते समय शुरुआत में ही ये सड़क टूटी हुई है, जिसकी वजह से इसमें पानी भर गया है.


सालों से यही हाल

इसी इलाके में फैक्ट्री चलाने वाले मधुसुदन बताते हैं कि ये स्थिति बहुत पुरानी है. यहां की सड़कों के साथ ही नाले भी टूटे पड़े हैं. जिसकी वजह से सड़क का पानी नाले में भी आ नहीं जाता. फ्लाईओवर बन जाने की वजह से अब ये सड़क सर्विस लेन में बदल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details