नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सड़क की हालत से अक्सर लोग परेशान रहते हैं. दिल्ली के दामोदर पार्क इंडस्ट्रियल एरिया में सड़क का भी कुछ ऐसा ही हाल है. यहां सड़क पर हमेशा पानी भरा रहता है. जिसकी वजह से यहां से गुजरना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है.
दामोदर पार्क इंडस्ट्रियल एरिया की मेन रोड खराब
सड़क पर भरा पानी
दिल्ली के सबसे लंबे फ्लाई ओवरों में से एक शाहदरा फ्लाईओवर के नीचे की ये सड़क कहने को तो दामोदर पार्क इंडस्ट्रियल एरिया की मुख्य सड़क है. लेकिन इसकी और दूर दराज के किसी गांव की सड़क की हालत में ज्यादा फर्क नहीं है. फ्लाईओवर के नीचे से जीटीबी अस्पताल की तरफ जाते समय शुरुआत में ही ये सड़क टूटी हुई है, जिसकी वजह से इसमें पानी भर गया है.
सालों से यही हाल
इसी इलाके में फैक्ट्री चलाने वाले मधुसुदन बताते हैं कि ये स्थिति बहुत पुरानी है. यहां की सड़कों के साथ ही नाले भी टूटे पड़े हैं. जिसकी वजह से सड़क का पानी नाले में भी आ नहीं जाता. फ्लाईओवर बन जाने की वजह से अब ये सड़क सर्विस लेन में बदल गई है.