दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

RGSSH में वैक्सीन लगवाने से डरे स्वास्थ्यकर्मी, बनानी पड़ी दूसरी लिस्ट - दिल्ली राजीव गांधी अस्पताल के एमडी डॉ. बी एल शेरवाल

प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद देश भर में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई. दिल्ली में 81 सेंटरों पर वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई है. जिसमें से एक है राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल. यहां पहले दिन 100 लोगों को टीका लगना था, लेकिन यहां वैक्सीन लगवाने वाले वालंटियर में डर देखने को मिला.

Volunteers of Rajiv Gandhi Super Specialty Hospital refuse to get vaccinated
वालंटियरों ने वैक्सीन लगवाने से इनकार किया

By

Published : Jan 16, 2021, 4:26 PM IST

नई दिल्ली:पहले दिन वैक्सीन लगवाने के लिए राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के करीब 100 हेल्थ वर्करों की लिस्ट तैयार की गई थी. इसमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग ऑडरली और गार्ड शामिल थे. इन लोगों की काउंसलिंग भी की गई थी, लेकिन इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सीन लगवाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद अस्पताल को आनन-फानन में वैक्सीन लगवाने वालों की दूसरी लिस्ट बनानी पड़ी.

वालंटियरों ने वैक्सीन लगवाने से इनकार किया



ये भी पढ़ें:-राज्यों में किसे लगाई गई वैक्सीन की पहली खुराक, यहां जानें

अस्पताल के एमडी डॉ. बी एल शेरवाल बताते हैं कि यह एक नेक काम है, इसलिए इसमें किसी को जबरन ना तो वैक्सीन लगाया जा सकता है और ना ही किसी पर दबाव बनाया जा सकता है. इसलिए वे आने दिनों में भी अपने अस्पतालकर्मियों की काउंसलिंग करेंगे, ताकि सभी वैक्सीनेशन करवाएं. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार दो लिस्टों की वजह से यहां कुछ परेशानियां भी सामने आईं. कोविन एप (cowin app) में लोगों के नाम और आइडी मैच नहीं हुई.

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में वैक्सीन लगवाने वालों की दूसरी लिस्ट बनानी पड़ी

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details