दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दीपचंद बंधु अस्पताल में मरीजों को मिलने वाले खाने पर उठे सवाल, Video वायरल

दिल्ली के अस्पतालों में लगातार कोरोना के मामलों में जहां सवाल उठाए जा रहे हैं वहीं अस्पतालों में मिलने वाले खाने पर भी लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दीपचंद बंधु अस्पताल का एक वीडियों सोशल मिडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.

Deepchand Bandhu Hospital
दीपचंद बंधु अस्पताल

By

Published : Jun 27, 2020, 4:00 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के दीपचंद बंधु अस्पताल का एक और वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें अस्पताल में कोरोना मरीजों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता और अस्पताल के बाथरूम की सुविधा को लेकर सवाल उठाए गए हैं. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इससे इनकार किया है.

दीपचंद बंधु अस्पताल में कोरोना मरीजों को नहीं मिल रही बुनियादी सुविधाएं
बाथरूम में नहीं है साबुन सेनेटाइजर

दिल्ली सरकार के दीपचंद बंधु अस्पताल का जो नया वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है, वो भी अस्पताल की पांचवीं मंजिल का बताया जा रहा है. इसमें अस्पताल में कोरोना मरीजों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाया जा रहा है. वीडियो बनाने वाले का कहना है कि दोपहर के खाने में उन्हें सूखी रोटियां दी जा रही हैं. वहीं सलाद के नाम पर खीरे के दो स्लाइस दिए जा रहे हैं.


बाथरूम में नहीं है साबुन और सेनेटाइजर

सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे अस्पताल के दूसरे वीडियो में इसी इसी फ्लोर के बाथरूम को दिखाया गया है. वीडियो बनाने वाले का दावा है कि बाथरूम में मरीजों के लिए न तो बाल्टी है और न ही मग. इसके साथ ही टॉयलेट में न तो साबुन है और न ही सेनेटाइजर. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इससे इंकार किया है. अस्पताल का कहना है कि कोरोना मरीजों को हर मुमकीन सुविधा दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details