नई दिल्ली:राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉ. विकास डोगरा बताते हैं कि उन्हें टीका लगवाने के बाद अभी तक कोई परेशानी महसूस नहीं हो रही है. वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें आधा घंटा ऑब्जरवेशन में रखा गया. जिसके बाद वे अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर के साथ टहलते हुए वैक्सीनेशन सेंटर से बाहर आए. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार यहां फिलहाल सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड लगाई जा रही है.
राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में वैक्सीनेशन शुरू, मिल रहा है गिफ्ट हैंपर
नई दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी (rgssh) अस्पताल में पल्मोनरी के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. विकास डोगरा को पहला वैक्सीन लगने के साथ ही वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई. पहला वैक्सीन लगवाने के बाद डॉ. डोगरा काफी उत्साहित नजर आए.
राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में वैक्सीनेशन शुरू
ये भी पढ़ें:-LNJP में वैक्सीनेशन: मिलिए उन कोरोना योद्धाओं से जिन्हें दी जा रही वैक्सीन
राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पहले दिन टीका लगवाने वालों को अस्पताल की तरफ से एक गिफ्ट हैंपर भी दिया जा रहा है. इस गिफ्ट हैंपर में चॉकलेट, बिस्किट और चिप्स हैं. अस्पताल का कहना है कि ये गिफ्ट लोगों के उत्साहवर्धन के लिए है.