नई दिल्ली:अस्पताल की नोडल ऑफिसर डॉ प्रज्ञा शुक्ला बताती हैं कि जब से दूसरे अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मियों को भी वैक्सीन लगाने की अनुमति मिली थी, उसके बाद 25 जनवरी को 94, 27 जनवरी को 70, 28 जनवरी को 53 और 30 जनवरी को 64 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. इसके हिसाब से अगर बात करें तो अस्पताल अपने लक्ष्य का 70 प्रतिशत गोल एचिव कर रहा है.
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट ने पिछले 5 दिनों में 320 लोगों को लगाया टीका - दिल्ली डीएससीआई कोरोना वैक्सीन लक्ष्य
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (DSCI) में वैक्सीनेशन की रफ्तार हिचकोले खा रही है. शुरुआत में रफ्तार पकड़ने के बाद अब एक बार फिर से आंकड़े कम हो रहे हैं. पिछले पांच दिनों में यहां करीब सवा तीन सौ लोगों को ही टीका लगाया गया है.
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट
ये भी पढ़ें:-नोएडा में 24 घंटे में 4 नए कोरोना संक्रमित, 4 हुए डिस्चार्ज
डाॅ. प्रज्ञा का कहना है कि उनके अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों का नाम लिस्ट में चढ़ाया ही नहीं गया. इसलिए वे चाह कर भी वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे हैं. वहीं पहले भी उनके यहां एक दिन जिन्होंने लिस्ट में नाम होने के बाद वैक्सीन नहीं लगवाया, उन्हीं का नाम अगले दिन भेज दिया था. इसकी वजह से यहां आंकड़े थोड़े कम दिख रहे हैं.