दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहदरा: उर्दू माध्यम स्कूल को अंग्रेजी माध्यम में तब्दील करेगा EDMC, स्थानीय लोग नाराज - Urdu medium school

लोगों का कहना था कि क्षेत्र में 90% से अधिक मुस्लिम आबादी है और वह चाहते हैं कि उनके बच्चे उर्दू माध्यम के स्कूल में पढ़ें.

स्कूल

By

Published : Jul 1, 2019, 5:43 PM IST

Updated : Jul 1, 2019, 9:02 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने श्री राम कॉलोनी में उर्दू मीडियम स्कूल का निर्माण कराया था, लेकिन 3 साल बाद भी स्कूल में पढ़ाई शुरू नहीं हुई है. अब इस स्कूल को उर्दू से बदलकर अंग्रेजी माध्यम किया जा रहा है.

उर्दू माध्यम स्कूल को अंग्रेजी माध्यम में किया तब्दील

शाहदरा की श्री राम कॉलोनी में स्थानीय लोगों ने उर्दू मीडियम स्कूल का निर्माण कराने का पूर्वी दिल्ली नगर निगम से आग्रह किया था. जिसके बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने वहां उर्दू मीडियम स्कूल का निर्माण कराया, लेकिन अब निगम इस स्कूल को उर्दू मीडियम से बदलकर इंग्लिश मीडियम में करना चाहता है जिसका वहां के स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं.

ईटीवी भारत से खास बातचीत
ईटीवी भारत की टीम ने श्री राम कॉलोनी पहुंचकर वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत की. स्थानीय लोगों का कहना था कि क्षेत्र में कोई उर्दू मीडियम स्कूल नहीं था. इसे लेकर हमने पूर्वी दिल्ली नगर निगम से आग्रह किया था कि यहां उर्दू माध्यम स्कूल बने. उसके बाद उर्दू माध्यम स्कूल का निर्माण तो हो गया लेकिन कई साल बीतने के बाद भी यहां उर्दू की पढ़ाई शुरू नहीं हुई.


बच्चे पढ़े उर्दू मीडियम स्कूल में
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में 90% से अधिक मुस्लिम आबादी है और वो चाहते हैं कि उनके बच्चे उर्दू माध्यम के स्कूल में पढ़ें.

Last Updated : Jul 1, 2019, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details