दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मृतक सब इंस्पेक्टर के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, बोले- होगा पूरा न्याय - Delhi Murder

राजकुमार की पिछले शनिवार रात को बदमाशों के साथ मारपीट के बाद मौत हो गई थी. यह घटना विवेक विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत उनके घर के पास ही घटी थी.

मृतक सब इंस्पेक्टर के परिजनों से मिले विजय गोयल

By

Published : May 21, 2019, 8:24 PM IST

Updated : May 21, 2019, 10:46 PM IST

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने एसआई राजकुमार के परिवार से मुलाकात की. विजय गोयल ने पीड़ित परिवार को उचित जांच का भरोसा दिलाया है. आपको बता दें कि राजकुमार की पिछले शनिवार रात को बदमाशों के साथ मारपीट के बाद मौत हो गई थी. यह घटना विवेक विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत उनके घर के पास ही घटी थी. भूरी नाम के बदमाश के साथ मारपीट के बाद राजकुमार की मौत हो गई थी.

मृतक सब इंस्पेक्टर के परिजनों से मिले विजय गोयल

हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है लेकिन परिवार इसे सुनियोजित हत्या बता रहा है. परिजनों का कहना है कि इलाके में अवैध कारोबार का विरोध करने पर उनकी हत्या की गई है.

केंद्रीय मंत्री विजय गोयल दोपहर के वक्त विवेक विहार थाना अंतर्गत कस्तूरबा नगर स्थित राजकुमार के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरी घटना पर दुःख जताते हुए, जांच का भरोसा दिलाया.

ईटीवी भारत से की खास बातचीत
इस मौके पर विजय गोयल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि परिजनों ने उन्हें बताया कि इलाके में सट्टे का अवैध कारोबार चलता था, जिसका विरोध करने पर एसआई राजकुमार के साथ मारपीट हुई थी. इस मारपीट के बाद ही उनकी मौत हो गई. ऐसे में ये एक गंभीर मामला है, इसकी जांच होनी चाहिए. अपराधियों को सख्त सज़ा दी जानी चाहिए.

केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के भरोसा दिलाने के बाद पीड़ित परिवार में न्याय की आस जगी है. राजकुमार की बेटी ने बताया कि विजय गोयल ने उनसे मिल कर न्याय का भरोसा दिलाया है. उन लोगों की भी यही मांग है कि उन्हें न्याय मिले.

Last Updated : May 21, 2019, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details