नई दिल्लीः शाहदरा जिले की साइबर पुलिस टीम ने सेना के नाम पर चीटिंग करने वाले दो शातिर चीटर को हरियाणा के मेवात इलाके गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी सगे भाई हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान इलियास और युसूफ के तौर पर हुई है. इनके पास से चीटिंग में इस्तेमाल 4 मोबाइल बरामद हुआ है. दोनों भाई छत्तीसगढ़ में निर्माण कार्य के लिए जेसीबी मशीन किराए पर लेकर चलाते हैं.
डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि आकाश पांचाल नाम के कारोबारी ने एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें सेना का अधिकारी बनकर उसके साथ 3.26 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया. आरोपियों ने उससे पानी की टंकी का ठेका दिलाने के नाम पर पैसे लिए थे. इस शिकायत के बाद जांच शुरू की गई. आरोपियों के नंबर का लोकेशन ट्रैक किया गया. इसके साथ ही जिस बैंक खाते में पीड़ित ने पैसा ट्रांसफर किया था, उसकी डिटेल निकाली गई. इसके बाद आरोपियों की पहचान हो पाई और दोनों को हरियाणा के नूंह से गिरफ्तार किया गया.