दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहदराः लूटपाट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो बदमाश गिरफ्तार - ईस्ट दिल्ली से पुलिस ने दो स्नैचर को गिरफ्तार किया

शाहदरा जिले में पुलिस ने लूटपाट और स्नैचिंग के वारदात को अंजाम देने के आरोप में दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पहली घटना के आरोपी की पहचान नितिन कोहली उर्फ गबरू, जबकि दूसरी घटना के आरोपी की पहचान इमरान के तौर पर हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 2, 2023, 6:31 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 9:10 AM IST

नई दिल्लीःलूटपाट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो कुख्यात बदमाशों को शाहदरा जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीसीपी रोहित मीणा ने गुरुवार को बताया कि सड़क पर अपराध की घटनाओं को रोकने और शाहदरा के क्षेत्र और अधिकार क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जांच करने के लिए सभी बीट और पेट्रोलिंग कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया और स्ट्रीट क्राइम में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी विकसित करने का काम सौंपा गया.

सोमवार देर रात एएसआई राहुल चौधरी, हेड कांस्टेबल (एचसी) रवि, एचसी प्रमोद और एचसी आशीष एरिया पेट्रोलिंग पर थे. जब टीम एमसीडी स्कूल, कबूल नगर, शाहदरा के पास पहुंची तो उन्होंने दो लड़कों को सड़क किनारे खड़े देखा. पुलिस टीम को देखते ही एक लड़के ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया और एक अन्य लड़के ने मौके से भागने की कोशिश की. सतर्क पुलिसकर्मियों ने तुरंत भाग रहे लड़के का पीछा किया और उसे पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से चाकू बरामद हुआ. इस बीच मदद के लिए चिल्ला रहा एक अन्य लड़का वहां आया और कहा कि आरोपी ने चाकू की नोंक पर उसे लूटने की कोशिश की.

आरोपी की पहचान नितिन कोहली उर्फ गबरू के रूप में हुई. शिकायतकर्ता मनोज पेशे से प्लंबर है. इसके बयान पर आईपीसी की धारा 393/398 और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और जांच शुरू की गई. पूछताछ के दौरान आरोपी नितिन ने बताया कि वह एक सक्रिय अपराधी और नशे का आदी है. उसने आगे खुलासा किया कि उसने शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन और नकदी चाकू की नोंक पर लूटने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ लिया. वह पहले चोरी और चोट पहुंचाने के दो मामलों में शामिल पाया गया था. उसे इस साल जनवरी में ही जमानत मिली थी.

वहीं, एक अन्य घटना नवीन शाहदरा के पास हुई. डीसीपी ने बताया कि मंगलवार को शिकायतकर्ता ममता ने बताया कि वह नवीन शाहदरा की ओर जा रही थी. इसी दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के आए और शिकायतकर्ता का मोबाइल छीन लिया. उसने तुरंत शोर मचाया. क्षेत्र के गश्ती स्टाफ एएसआई अनिल और एचसी बिशंबर ने तुरंत बाइक सवार लड़कों का पीछा किया. पीछा करने के दौरान आरोपी बाइक सड़क-डिवाइडर से टकरा गई. गश्ती स्टाफ ने एक आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन दूसरा भागने में सफल रहा. पकड़े गए आरोपी की पहचान इमरान के रूप में हुई.

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडाः कार पर स्टंट कर रील बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई, 26 हजार का लगाया जुर्माना

मोटरसाइकिल की जांच करने पर पता चला कि यह थाना नंद नगरी के क्षेत्र से चोरी की गई है. इस संबंध में 28 फरवरी 2023 को शाहदरा में एफआईआर नंबर 54/23 यू/एस 356/379/411/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था. पूछताछ के दौरान आरोपी इमरान ने खुलासा किया कि वह एक सक्रिय अपराधी है और उसने अपने सह-सहयोगी आसिफ निवासी वागाबोंड के साथ मिलकर इस कृत्य को अंजाम दिया था. उसने आगे खुलासा किया कि उसने अपराध करने के उद्देश्य से सोमवार को अपराध में इस्तेमाल की गई उक्त मोटरसाइकिल को चुरा लिया था. गिरफ्तार आरोपी इमरान पूरी दिल्ली में लूट, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के 8 मामलों में शामिल पाया गया. घटना के सह-आरोपी आसिफ की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Crime IN Delhi: बेजुबान जानवर के साथ घिनौनी हरकत, आरोपी चढ़ा पुलिस हत्थे

Last Updated : Mar 3, 2023, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details