नई दिल्ली:शाहदरा इलाके के गीता कॉलोनी में गुरुवार को एक बड़ी दुर्घटना टल गई. दरअसल एक ट्रक गीता कॉलोनी से गुजर रहा था तभी वहां पर एक लटक रहे बिजली की तार में जाकर फंस गया.
ड्राइवर को जबतक इस बात का पता चलता, ड्राइवर कई मीटर तक ट्रक चला चुका था. ट्रक में वायर फंसे होने की वजह से बिजली का खंबा बीच से टूट गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को न तो चोट पहुंची और न ही करंट लगा.