नई दिल्लीः दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक की मुख्य सड़क पर मंगलवार को बरगद का एक बड़ा पेड़ गिर गया. यह पेड़ सड़क के किनारे फुटपाथ पर लगा हुआ था, जो मंगलवार सुबह अचानक गिर पड़ा. वहीं प्रशासन की तरफ से इस पेड़ को हटाने में जल्दबाजी नहीं दिखाई जा रही है.
दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक की सड़क पर गिरा बरगद का पेड़, हादसा टला
दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक में सड़क पर बरगद का पेड़ गिर गया. इसकी वजह से रास्ता लगभग बंद हो गया. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बताया गया कि पेड़ के गिरने की वजह से फुटपाथ भी पूरी तरह से उखड़ गया है और रास्ता भी बंद हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि पेड़ सुबह के समय गिरा, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. सी ब्लॉक आरडब्ल्यूए प्रधान तुंगल सिंह हरसाना ने बताया कि पेड़ को गिरे हुए 36 घंटे से भी ज्यादा का समय हो गया है.
उन्होंने बताया कि इस दौरान आरडब्ल्यूए ने कई बार पीडब्ल्यूडी को शिकायत की. लेकिन अभी तक पीडब्ल्यूडी की तरफ से कोई भी पेड़ हटाने नहीं आया है. आरडब्ल्यूए प्रधान तुंगल सिंह ने कहा कि शुक्र है कि इस दौरान नगर निगम के कर्मचारी आ गए और उन्होंने पेड़ की डाल छंट दी, जिसकी वजह से लोगों के आने जाने का रास्ता बन गया.