दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक की सड़क पर गिरा बरगद का पेड़, हादसा टला

दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक में सड़क पर बरगद का पेड़ गिर गया. इसकी वजह से रास्ता लगभग बंद हो गया. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

tree fallen on the road at dilshad garden c block
सड़क पर गिरा बरगद का पेड़

By

Published : Jul 2, 2020, 3:06 AM IST

Updated : Jul 2, 2020, 8:23 AM IST

नई दिल्लीः दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक की मुख्य सड़क पर मंगलवार को बरगद का एक बड़ा पेड़ गिर गया. यह पेड़ सड़क के किनारे फुटपाथ पर लगा हुआ था, जो मंगलवार सुबह अचानक गिर पड़ा. वहीं प्रशासन की तरफ से इस पेड़ को हटाने में जल्दबाजी नहीं दिखाई जा रही है.

सड़क पर गिरा बरगद का पेड़

बताया गया कि पेड़ के गिरने की वजह से फुटपाथ भी पूरी तरह से उखड़ गया है और रास्ता भी बंद हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि पेड़ सुबह के समय गिरा, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. सी ब्लॉक आरडब्ल्यूए प्रधान तुंगल सिंह हरसाना ने बताया कि पेड़ को गिरे हुए 36 घंटे से भी ज्यादा का समय हो गया है.

उन्होंने बताया कि इस दौरान आरडब्ल्यूए ने कई बार पीडब्ल्यूडी को शिकायत की. लेकिन अभी तक पीडब्ल्यूडी की तरफ से कोई भी पेड़ हटाने नहीं आया है. आरडब्ल्यूए प्रधान तुंगल सिंह ने कहा कि शुक्र है कि इस दौरान नगर निगम के कर्मचारी आ गए और उन्होंने पेड़ की डाल छंट दी, जिसकी वजह से लोगों के आने जाने का रास्ता बन गया.

Last Updated : Jul 2, 2020, 8:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details