दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर लगा जाम - जाम किसान आंदोलन बजट गाजीपुर रोड दिल्ली

किसान आंदोलन और बजट के मद्देनजर गाजीपुर रोड के बंद होने से गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले दूसरे रास्तों पर ट्रैफिक का बोझ बढ़ गया है. इसकी वजह से सूर्य नगर के रास्ते पर लंबा जाम लग गया है.

Traffic increased from Ghaziabad to Delhi
लंबा जाम

By

Published : Feb 1, 2021, 3:49 PM IST

नई दिल्ली: गाड़ियों की ये लंबी कतारों का नजारा सूर्य नगर फ्लाईओवर का है, जहां सुबह से ही जाम की स्थिति बनी हुई है. यहां सुबह 9 बजे से ही गाड़ियों की कतारें लगनी शुरू हो गई थी, जो दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ती चली गई. 11 बजे तक तो स्थिति ऐसी हो गई कि तिराहे पर तीनों तरफ एक-एक किलोमीटर तक गाड़ियों की कतारें खड़ी हो गईं.

सूर्य नगर के रास्ते पर लंबा जाम
लोग हो रहे हैं परेशान
जाम से लोगों को खासी परेशानी हुई. लोगों का कहना है कि उन्हें कल तक गाजीपुर रास्ते को बंद करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई. इसकी वजह से पहले वे अपने रोजाना के रास्ते पर गए और फिर अब भटकना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:-ग्रीन लाइन पर चार मेट्रो स्टेशन बंद, बजट को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

वहीं कुछ लोगों का कहना था कि उन्हें 10 मिनट के रास्ते को तय करने में दो घंटे से भी ज्यादा का समय लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details