दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गांधीनगर इलाके की दो दुकानों में चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद - गांधीनगर इलाके में चोरी सीसीटीवी में कैद

शाहदरा जिले के गांधीनगर इलाके में चोरों की गैंग ने एक के बाद एक दो दुकानों पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने कपड़ा दुकान का ताला तोड़कर दुकान में लगा इलेक्ट्रॉनिक सामान और कैश चुरा कर फरार हो गए. चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

theft-in-two-shops-in-gandhinagar
गांधीनगर इलाके की दो दुकानों में चोरी

By

Published : Mar 23, 2021, 11:06 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 7:19 PM IST

नई दिल्ली:शाहदरा जिले के गांधीनगर इलाके में चोरों की गैंग ने एक के बाद एक दो दुकानों पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने कपड़ा दुकान का ताला तोड़कर दुकान में लगा इलेक्ट्रॉनिक सामान और कैश चुरा कर फरार हो गए. चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरेमें कैद हुई है, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

गांधीनगर इलाके की दो दुकानों में चोरी
दुकान खोला तो सब समान गायब

गांधीनगर इलाके में कपड़ा का कारोबार करने वाले प्रदीप कुमार सोनी ने बताया कि सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो उनके दुकान का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो एलईडी, लैपटॉप सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब था. साथ ही दुकान में रखा कैश साफ हो चुका था.

दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर होली, नवरात्रि और शब-ए-बारात मनाने पर लगी रोक

पड़ोस में भी की चोरी

प्रदीप कुमार ने बताया कि चोरों ने न केवल उनकी दुकान में चोरी की बल्कि उनके पड़ोस में एक कपड़ा दुकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. प्रदीप ने बताया कि चोरों के एक गैंग ने तोड़कर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया. शटर काटकर दुकान में घुसे और चोरी कर फरार हो गए. फिलहाल दोनों ही मामले में पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details