दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विवेक विहार की महिलाओं ने व्हाट्सएप पर किया तीज मेले का आयोजन - तीज

कोरोना वायरस की वजह से किसी भी आयोजन पर रोक लगी है. इसी बीच विवेक विहार की महिलाओं ने तीज मनाने का अनूठा उपाय निकाला और व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर त्योहार मनाया.

teej fair organized on whatsapp by vivek vihar women
व्हाट्सएप पर तीज

By

Published : Jul 8, 2020, 12:55 PM IST

नई दिल्लीः तीज मेले तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन कभी व्हाट्सएप पर तीज मेले का आयोजन देखा है क्या? चौंकिए मत ये सच है. कोरोना काल में विवेक विहार की महिलाओं ने व्हाट्सएप पर तीज मेले का ऐसा आयोजन किया, जिसमे केवल विवेक विहार ही नहीं बल्कि विदेश से भी महिला ने हिस्सा लिया.

व्हाट्सएप पर तीज का आयोजन

इसमें दिल्ली के अलग अलग हिस्सों के साथ ही जापान से भी महिला जुड़ीं. दरअसल कोरोना की वजह से सरकार ने किसी आयोजन में 50 लोगों से ज्यादा को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी है. ऐसे में तीज का उत्सव कैसे सेलिब्रेट किया जा सकता था, लेकिन विवेक विहार की महिलाएं अपनी परंपरा को छोड़ने को तैयार नहीं थीं.

तीन घंटे तक चला कार्यक्रम

ऐसे में उन्होंने एक अनूठा उपाय अपनाया और व्हाट्सएप ग्रुप पर ही तीज मेले का आयोजन कर लिया. जहां शाम के 4 बजे से 7 बजे तक ऑनलाइन कार्यक्रम के आयोजन हुए. जिसमें सामान्य आयोजन की ही तरह सभी तरह के आयोजन हुए. इस आयोजन की प्रमुख अंशु जैन बताया कि इसके लिए वे करीब दो सप्ताह से मेहनत कर रही थीं.

कई प्रतियोगिताएं भी हुईं

मेले में मुख्य अतिथि के संबोधन के बाद डांस, सिंगिंग, बिंदी प्रतियोगिता, टैलेंट हंट समेत और भी कई प्रतियोगिताएं हुईं. जिसमें बड़ी संख्या में सदस्य महिलाओं ने अपने वीडियो भेजे. कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति की ओर से तीन बेस्ट प्रतियोगिता को पुरस्कार भी दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details