दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आर्वचीन स्कूल: JEE की परीक्षा में पहुंचे कम छात्र, किए गए कोरोना से बचाव के इंंतजाम - विवेक विहार अर्वाचीन स्कूल

आज दिल्ली में जेईई की परीक्षा हुई. विवेक विहार स्थित अर्वाचीन स्कूल में पड़े सेंटर पर जेईई की परीक्षा में कम छात्र ही शामिल हो पाए. परीक्षा देने वाले छात्रों ने बताया कि यहां कोरोना को लेकर तैयारी अच्छी थी. स्कूल में जाने वाले छात्रों को सैनिटाइजर दिया गया, तो वहीं क्लास में भी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए केवल 20 छात्रों को ही बिठाया जा रहा था.

jee exam center
JEE की परीक्षा

By

Published : Sep 1, 2020, 3:08 PM IST

नई दिल्ली:अब तक केतमाम विरोधों के बाद आज दिल्ली में जेईई की परीक्षा हुई. हालांकि मंगलवार को हुई इस परीक्षा में कम छात्रों की उपस्थिति रही, लेकिन जो छात्र आए उनके चेहरों पर परीक्षा के बाद खुशी नजर आई.

परीक्षा सेंटर पर कोरोना से बचाव के इंतजाम


सेंटर पर नजर आई छात्रों की कमी

विवेक विहार स्थित अर्वाचीन स्कूल में पड़े सेंटर पर जेईई की परीक्षा में कम छात्र ही शामिल हो पाए. परीक्षा देने वाले छात्रों ने बताया कि यहां कोरोना को लेकर तैयारी अच्छी थी. स्कूल में जाने वाले छात्रों को सैनिटाइजर दिया गया, तो वहीं क्लास में भी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए केवल 20 छात्रों को ही बैठाया जा रहा था.

छात्र ने बताया कि स्कूल में आने वाले छात्रों की एक साथ भीड़ न लग जाए, इसके लिए छात्रों को अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया था, लेकिन सेंटर काफी दूर होने की वजह से काफी बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हुए.


कोरोना ने तैयारियों में डाली अड़चन

परीक्षा के बाद छात्रों के चेहरे पर काफी खुशी दिखी. छात्र परीक्षा देकर काफी खुश नजर आए. हालांकि कुछ बच्चों का कहना था कि कोरोना की वजह से उनकी तैयारियां काफी प्रभावित हुईं. कोचिंग तो मार्च में ही बंद हो गई थी. उसके बाद वे ऑनलाइन मैटेरियल भेज रहे थे. जिससे खुद ही घर पर तैयारियां करनी पड़ी. अगर ऐसा नहीं होता तो शायद उनकी तैयारियां इससे बेहतर होतीं. वहीं स्कूल प्रबंधन की तरफ से बताया गया कि पहली पाली में बच्चों को जिन बेंचों पर बैठाया गया था, दूसरी पाली में उन पर बच्चों को नहीं बैठाया जाएगा.

जेईई 2020 परीक्षा दिशानिर्देश

आपको बता दें कि जारी किए गए एनसीएचएम जेईई 2020 परीक्षा दिशानिर्देशों में एनटीए ने कहा कि परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्र पर सभी संभव कदम उठाए गए हैं. परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा, फेस मास्क और थर्मल चेकिंग की जाएगी.

साथ ही परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को ये सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने साथ एनसीएचएम जेईई 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड लाएं और साथ ही हैंड सैनिटाइजर, फोटो आईडी प्रूफ और अतिरिक्त फोटो भी होनी चाहिए जो कि उपस्थिति के लिए आवश्यक है.

परीक्षा केंद्र खोजने के लिए पोर्टल

वहीं आईआईटी के छात्रों ने नीट जेईई उम्मीदवारों के समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने में मदद के लिए 'एडुराइड' पोर्टल लॉन्च किया है. ये सेवा बिल्कुल मुफ्त है. इस पर रजिस्टर करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट eduride.in पर जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details