नई दिल्ली:अब तक केतमाम विरोधों के बाद आज दिल्ली में जेईई की परीक्षा हुई. हालांकि मंगलवार को हुई इस परीक्षा में कम छात्रों की उपस्थिति रही, लेकिन जो छात्र आए उनके चेहरों पर परीक्षा के बाद खुशी नजर आई.
सेंटर पर नजर आई छात्रों की कमी
विवेक विहार स्थित अर्वाचीन स्कूल में पड़े सेंटर पर जेईई की परीक्षा में कम छात्र ही शामिल हो पाए. परीक्षा देने वाले छात्रों ने बताया कि यहां कोरोना को लेकर तैयारी अच्छी थी. स्कूल में जाने वाले छात्रों को सैनिटाइजर दिया गया, तो वहीं क्लास में भी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए केवल 20 छात्रों को ही बैठाया जा रहा था.
छात्र ने बताया कि स्कूल में आने वाले छात्रों की एक साथ भीड़ न लग जाए, इसके लिए छात्रों को अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया था, लेकिन सेंटर काफी दूर होने की वजह से काफी बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हुए.
कोरोना ने तैयारियों में डाली अड़चन
परीक्षा के बाद छात्रों के चेहरे पर काफी खुशी दिखी. छात्र परीक्षा देकर काफी खुश नजर आए. हालांकि कुछ बच्चों का कहना था कि कोरोना की वजह से उनकी तैयारियां काफी प्रभावित हुईं. कोचिंग तो मार्च में ही बंद हो गई थी. उसके बाद वे ऑनलाइन मैटेरियल भेज रहे थे. जिससे खुद ही घर पर तैयारियां करनी पड़ी. अगर ऐसा नहीं होता तो शायद उनकी तैयारियां इससे बेहतर होतीं. वहीं स्कूल प्रबंधन की तरफ से बताया गया कि पहली पाली में बच्चों को जिन बेंचों पर बैठाया गया था, दूसरी पाली में उन पर बच्चों को नहीं बैठाया जाएगा.